1 min read
सड़क पर जानवर आ जाने से बाइक सवार महिला हुई गंभीर घायल,झांसी रेफर
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। 28 मार्च गुरुवार को रामनगर झांसी रोड़ से अपने घर गुरसरांय अपने रिश्तेदार के साथ अपने घर गुरसरांय बाइक पर सवार एक महिला की अड़जरा के पास कोई जानवर सड़क पर आ जाने से बाइक सवार अपना संतुलन खो बैठा। जिससे बाइक मौके पर गिर जाने से बाइक पर सवार 50 वर्षीय महिला उमा देवी पति भज्जू मोहल्ला बड़ाखैरा गुरसरांय को गंभीर चोट लग जाने से मौके पर राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय को जानकारी दी। एंबुलेंस द्वारा गंभीर रूप से घायल महिला उमादेवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया।