अधेड़ को मामूली विवाद में हुई मारपीट आया अटैक,झांसी रिफर
1 min read

अधेड़ को मामूली विवाद में हुई मारपीट आया अटैक,झांसी रिफर

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। कार लेकर अपने निजी काम से झांसी जा रहे अधेड़ व्यक्ति को कुछ लोगों ने अपनी रंगबाजी जमाने के चक्कर में उसकी लात घूसों से जबरजस्त मारपीट कर दी जिससे अधेड़ व्यक्ति मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। और मौके पर पहुंचे अधेड़ के लड़कों ने जब विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। आनन-फानन बेहोश पड़े पिता को लेकर लड़के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय लाए। जहां डॉक्टरों ने ईलाज दौरान हार्ट अटैक का होना बताया और बेहोशी हालत में उपचार कर हालत खराब होने पर अधेड़ सलीम उम्र 53 वर्ष पुत्र दीन मुहम्मद निवासी नई बस्ती मोदी चौराहा,थाना गुरसरांय जिला झांसी को डॉक्टर द्वारा रिफर कर दिया गया है उधर थाना गुरसरांय में मारपीट में बेहोश सलीम के पुत्र मुहम्मद समीर ने दे दी है।