गरौठा,जालौन,भोगनीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव को लेकर मतदाताओं में नहीं दिख रही दिलचस्पी
1 min read

गरौठा,जालौन,भोगनीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव को लेकर मतदाताओं में नहीं दिख रही दिलचस्पी

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झाँसी)।लोकसभा निर्वाचन 2024 गरौठा,जालौन, भोगनीपुर आरक्षित सीट है। और यहां पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। भौगोलिक दृष्टि से यह क्षेत्रफल के नजरिया से काफी लंबा क्षेत्र पड़ता है बावजूद इसके मार्च माह समाप्त होने में दो दिन ही शेष बचे हैं लेकिन गुरसरांय,गरौठा समेत पूरे क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में किसी भी प्रकार की दिलचस्पी व उत्सुकता नहीं दिख रही है। ठीक यही हाल प्रत्याशियों के सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी आम जनता से अभी तक प्रत्याशी किस मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ेंगे,जनता से मुखातिब नहीं हुए हैं।अगर सत्ता पक्ष के प्रत्याशी जो की लगातार कई बार इस सीट पर विजय पताका फहरा चुके हैं और उन्हे केंद्र में राज्यमंत्री का पद भी मिला हुआ है वह जरूर पिछले दो-तीन माह से भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों के आधार पर पूरे लोकसभा क्षेत्र में कई जगह संपर्क कर चुके हैं और उनके पास पार्टी आधारित टीम भी है लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में संयुक्त विपक्ष में सपा,कांग्रेस,बसपा गठबंधन बनाकर विपक्ष से लड़ी थी जिससे कुछ हद तक लड़ाई दिख रही थी लेकिन इस बार बीएसपी ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है और कांग्रेस,सपा गठबंधन की ओर से क्षेत्र में पिछले 5 वर्ष से लेकर समाचार लिखे जाने समय तक संयुक्त रूप से जनता के मुद्दे जन समस्याओं को लेकर न ही रूबरू हुए और न ही कोई लंबा चौड़ा आंदोलन किया और अभी भी प्रत्याशी के पक्ष में प्रत्याशी से लेकर संयुक्त विपक्ष गठबंधन के नेता इस क्षेत्र में नहीं आए हैं जिससे लोकसभा निर्वाचन 2024 लग रहा है। मुद्दाविहीन मायूसी लिए सिर्फ और सिर्फ औपचारिकता भरा चुनाव दिख रहा है। अब अकस्मात कोई नया मोड़ और विपक्ष की क्या रणनीति रहती है क्या मुद्दे रहते हैं यह सब लोकसभा निर्वाचन पर प्रभावकारी असर डालेंगे यह आगामी समय ही बताएगा।