भाईचारा का प्रतीक रंगों का महापर्व होलीकाउत्सव सामूहिक संस्कृति को मनाने निकले- विधायक राजेश शुक्ला
1 min read

भाईचारा का प्रतीक रंगों का महापर्व होलीकाउत्सव सामूहिक संस्कृति को मनाने निकले- विधायक राजेश शुक्ला

शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर /बिजावर/बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू भैया प्रेम और भाईचारा का प्रतीक, रंगों का महापर्व होलिका उत्सव मनाने निकले बिजावर नगर सहित संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र वासियो के परिवार जनों को विधायक ने अपने संदेश में शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा रंगों का महापर्व बिजावर नगर में लगभग पांच पांचवर्षीय से भी अधिक समय पहले जब मे बिजावर जनपद पंचायत का अध्यक्ष निर्वाचित हुआ था तब नगर व क्षेत्र में सामूहिक रूप से रंगों का महापर्व सभी नगर एवं क्षेत्रवासी एक साथ मिलजुल कर मनाया करते थे परंतु मध्यकाल में यह संस्कृति न जाने किन करणो से विलुप्त सी हो गई रंगों के महापर्व विलुप्त होती इस संस्कृति को बचाने के लिए आज होलीकाउत्सव 2024 पर पुनः एक बार फिर बिजावर में विलुप्त संस्कृति सामूहिक होलीकाउत्सव रंगों का महापर्व संरक्षण करने हम सभी बिजावर एवं बिजावर विधानसभा परिवार जनों के द्वारा एक और सफल पहल का प्रयास किया गया है
जानकारी के अनुसार इसी क्रम में आज बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू भैया अपने निज निवास से चुनाव आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए नगर एवं विधानसभा क्षेत्र वासियों के साथ होलीकाउत्सव महापर्व की टोली लेकर रंग बिरंगी, गुलाल, रंग, अबीर ,रोरी, टीका, चंदन, लेकर नगर में होली पर्व मनाने निकले
विधायक आम जनों के साथ जैसे-जैसे रंग बिरंगी गुलालों एवं रंग बिरंगी फूलों की होली खेलते हुए आगे बढ़े वैसे-वैसे परिवारजनों का कारवां बढ़ता गया
विधायक राजेश शुक्ला निज निवास से मेन मार्केट, खटक्याना, बस स्टैंड, होते हुए साहू कॉलोनी, डाकखाना चौराहा, बहारगंज ,मोहनगंज तिराहा ,दाल मिल से होते हुए मोहनगंज मुहल्ला बस्ती से होते हुए पोस्ट ऑफिस तिराहा, कुरियाना मोहल्ला, जेल मुहल्ला ,भोलागिरी मंदिर, रतनगंज मुहल्ला मार्ग होते हुए पैदल नगर भ्रमण करते हुए निकले
पूरे रास्ते में विधायक राजेश शुक्ला बबलू भैया के द्वारा आम जनों को गुलाल ,अबीर, टीका ,चंदन, लगाते हुए फूल ,फूल माला, पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए नगर भ्रमण कर होलीका उत्सव सामूहिक विलुप्त पुरानी संस्कृति को एक बार फिर मना रहे थे
वही नगर व क्षेत्र के परिवार जनों द्वारा विधायक और विधायक की होली मिलन टोली का जगह-जगह भाव विभोर स्वागत बंधन अभिनंदन किया गया ,जगह-जगह पुष्प बरसा कर अभिनंदन किया गया इस कार्यक्रम में बिजावर नगर, सहित ग्रामीण क्षेत्र, किशनगढ़, सटई, गुलगंज ,मातगुवा, ईसानगर, झमटुली सहित पूरे क्षेत्र से लोग होली मिलन समारोह संस्कृति को बचाने के लिए विधायक जी के साथ चल रहे थे
सामूहिक होली मिलन समारोह कार्यक्रम का समापन विधायक राजेश शुक्ला जी के निज निवास रतनगंज मुहल्ले पर किया गया
विधायक निवास पर पहुंचे सभी आगुंतक परिवारजनों का स्वागत विधायक जी के द्वारा चाय नाश्ता स्वल्पाहार कराकर किया गया
विधायक राजेश शुक्ला ने होली मिलन समारोह में सम्मिलित सभी परिवारजनों का आभार व्यक्त किया