छतरपुर में आयोजित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का ऐतिहासिक रोड शो
शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/आज छतरपुर में टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी डॉक्टर वीरेन्द्र कुमार खटीक के पक्ष में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का विशाल रोड शो संपन्न हुआ ,छत्रसाल चौराहा से चौक बाजार बस स्टैंड होते हुए संपन्न हुआ रोड शो इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉक्टर वीरेंद्र कुमार बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू भैया छतरपुर विधायक ललिता यादव महाराजपुर विधायक कामाख्या प्रताप सिंह विधायक दिलीप अहिरवार सहित भारतीय जनता पार्टी के छतरपुर जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं युवा देव तुल्य कार्यकर्ता कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा राहुल गांधी को जनता ने तीसरी बार नकार दिया है मध्य प्रदेश में 29 की 29 लोकसभा सीटों पर विजय श्री और भारत में 400 पार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना भारतीय जनता पार्टी आम जनमानस के सहयोग से साकार करने जा रही है |कार्यक्रम में आम जन मानस में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला जो की टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रचंड विजयश्री का प्रमाण हैं।