1 min read
बागेश्वर बाबा के भाई सहित 12 लोगो पर मारपीट का मामला दर्ज
शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/फिर विवादों में आये बागेश्वर बाबा के भाई शालिगराम,बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगराम ने टोल प्लाजा के कर्मियों के साथ की मारपीट,अपने 10 से 12 गुंडो के साथ मिलकर टोल प्लाजा कर्मियों को बेरहमी से पीटा,बीती रात सागर रोड मुगवारी टोल प्लाजा कर्मियों के साथ की मारपीट,गुलगंज थाना इलाके की घटना,शालिगराम गर्ग सहित 4 नामजद 12 अन्य लोगो पर धारा 323, 294, 506, 427(34) के तहत अपराध हुआ दर्ज,शालिगराम पर पहले भी गांव के दलित परिवार बेटी की शादी में फायरिंग करने का केस दर्ज हो चुका है