बुंदेलखंडी लोक गीतों पर खूब थिरके गहोई गौरव सदस्य मनाया होली मिलन समारोह:-
1 min read

बुंदेलखंडी लोक गीतों पर खूब थिरके गहोई गौरव सदस्य मनाया होली मिलन समारोह:-

झाँसी। गौरव का होली मिलन कार्यक्रम पंचतंत्र पार्क में इंजी सतीश सेठ की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा ने गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके पश्चात राधा कृष्ण की रासलीला हुई जिसमें जमकर गुलाल एवं फूलों से होली खेली गयी एवं बुंदेलखंडी लोक गीतों पर गहोई महिला विंग की सदस्याओं ने जमकर डाँस किया फिर कार्यक्रम निदेशक अंजू- विजय गुप्ता (गब्बर) ने कपल गैम्स खिलवाये कार्यक्रम संयोजक श्रद्धा- विवेक गैडा एवं सोनम- विजय बडोनियां ने नये अंदाज़ में हाउजी खिलवायी पूर्व अध्यक्ष के डी गुप्ता एवं रवींद्र रूसिया ने सभी सदस्यों को चंदन का तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएँ प्रेषित की
संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा ने कहा कि विगत 11 वर्षो से गहोई गौरव होली मिलन समारोह आयोजित कर रहा है जिसमें सभी सदस्य सपरिवार एकत्र होकर होली मनाते है एक दूसरे को शुभकामनाएँ देते हैं ये पर्व एकता का प्रतीक है जिससे समाज में एकता एवं अखंडता बनी रहे पूर्व अध्यक्ष रामजी खरया ने कहा कि होली के अवसर पर तो दुश्मन भी अपने गिले शिकवे भूल जाते हैं और प्रेम से एक दूसरे के गले मिलकर होली मनाते हैं ये ऐसा त्यौहार है जिसे पूरा संसार मनाता है कोई धर्म ऐसा नहीं है जो होली नहीं मनाता हो ये प्रेम सोहार्द का पर्व है पूर्व अध्यक्ष अमित सेठ सरजी ने कहा कि होली पर क्या बड़े क्या बच्चे सभी एक हो जाते हैं और मिलकर होली मनाते हैं ये एक पर्व ऐसा है जिसे लोग खूब आनंद और उत्साह से मनाते हैं कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने एक दूसरे को गले लगा कर होली की शुभकामनाएं बधाई दी कार्यक्रम में अलका- मनमोहन गेडा, कल्पना- कमलेश सेठ रज्जु, सुनीता- कृष्ण मुरारीगुप्ता राजू , रेनु- रामजी खरया, नंदिता- रवींद्र रूसिया, माया- राजेंद्र पटवारी राजू, प्रीति- अमित सेठ सर जी, , नमिता- सुनील बिलैया बबबल,के.डी-कुमकुम गुप्ता,अर्चना- देवेंद्र गुप्ताक्रेशर, अनीता- सुशील गुप्ता क्रैशर, अंजू- राम कुमार गुप्ता, राखी- नितिन सरावगी, ज्योति- अनुज नीखरा, अलका- जुगल किशोर सेठ, डॉ पारुल- डॉ अमित बरसैंया, वंदना- संजीव पहारिया, प्रीति- मिलन गुप्ता, अंकिता- पवन सेठ, अनीता- राजेश गुप्ता, राधिका- राजेश खांगट, नीता- सतीश सेठ, सपना- शैलेंद्र डेंगरे, नीलम- विकास सिजरिया, सुनैयना- विवेक सेठ, स्वाति- आँजनय गुप्ता, रत्ना- अरविंद सेठ, रचना- आलोक रावत, सुनीता- महेश कंनकने, संजना- विशाल गुप्ता, सोनम- अनुज खैरा, रूबी- नंद किशोर गुप्ता, आराधना- संजीव खांगट, उषा- भुवन भास्कर गुप्ता, साक्षी- आशीष बिलैया, अमृता- नीरज नीखरा, साधना- विशाल चऊदा, रुचि- गोपाल मर, प्रज्ञा- प्रदीप गुप्ता रानीपुर, निधि- विकास खादिम, डॉ मोनिका- डॉ सुनील गुप्ता, प्रियंका- सत्यव्रत सरावगी, आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विवेक गैडा एवं विजय बडोनियां ने एवम आभार व्यक्त विजय गुप्ता गब्बर एवं जुगल किशोर सेठ ने संयुक्त रूप से किया l