समथर थाना समथर में आगामी त्योहारों शिवरात्रि पर्व के संबंध में पीस कमेटी की हुई बैठक
रिपोर्टर संजीव व्यास समथर
झांसी। कस्बा समथर के।समथर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष अजमेर सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्योहार महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें थाना अध्यक्ष ने थाना प्रांगण में उपस्थित नगर के सम्भ्रांत लोगों से महाशिवरात्रि पर्व पर निकलने वाली शिव शंकर भगवान की बारात की शोभायात्रा के विषय में वार्तालाप की। वहीं जल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सफाई व्यवस्था आदि के विषय में चर्चा की। सभी से वार्तालाप कर एवं पूर्ण जायज़ा लेने के उपरान्त थाना अध्यक्ष ने लोगों से अपील की।कि सभी लोग महाशिवरात्रि पर्व शान्ति और भक्तिभाव से मनाये। यदि कहीं पर किसी प्रकार के अराजक तत्व नजर आते हैं और अशांति का माहौल नजर आये तो पुलिस को तुरंत सूचना दें। उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।उन पर सत्य कार्यवाही होगी। इस मौके पर थाना परिसर में उपस्थित सभी मंदिरों के पुजारी, शिव भक्त, पत्रकार एवं नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे।