बिजावर के विकास को लग रहे पंख भाजपा और मोदी जी के संग-विधायक राजेश शुक्ला
1 min read

बिजावर के विकास को लग रहे पंख भाजपा और मोदी जी के संग-विधायक राजेश शुक्ला

शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर /बिजावर/आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बिजावर विधानसभा क्षेत्र में 16 करोड़ 24 लाख की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
जानकारी के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमल द्वारा बी सी के माध्यम से 16 करोड़ 24 लाख की लागत से विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास अंतर्गत विभिन्न कार्य बिजावर विधानसभा के अंतर्गत किए गए जिनमें एनएच हाईवे मेनरोड मातगुवा से गुबरन हनुमान मंदिर तक मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 3 किलोमीटर
जुझारनपुरवा से अंनगौर तक मार्ग निर्माण कार्य 2.10 किलोमीटर बिहटा स्कूल से पठार तक मार्ग निर्माण कार्य 2 किलोमीटर भैरा से पुनगुवा तक मार्ग निर्माण कार्य 4.50 किलोमीटर ललगुवा से नारायणपुरा रोड तक मार्ग निर्माण कार्य 2.20 किलोमीटर मुख्य मार्ग से गनेशगंज तक मार्ग निर्माण कार्य एक किलोमीटर मादेलन पुरवा से वरेदी का पुरवा मार्ग निर्माण कार्य 1 किलोमीटर का भूमि पूजन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कर कमरों द्वारा बी सी के माध्यम से संपन्न हुआ यह कार्यक्रम नगर परिषद द्वारा मंडी प्रांगण में कराया गया इस अवसर पर बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू भैया अनुभाग के एसडीएम विजय द्विवेदी तहसीलदार सीईओ महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी थाना प्रभारी नगर परिषद सीएमओ सहित समस्त विभागों के विभाग प्रमुख बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बीसी के माध्यम से कहा
में डिंडोरी सड़क हादसे पर अपना दु:ख व्यक्त करता हूं। इस हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। घायलों के उपचार की हरसंभव व्यवस्था सरकार कर रही है।
दु:ख की इस घड़ी में मध्यप्रदेश के लोगों के साथ हूं ।