01 मार्च से शुरू हागी गेहूँ खरीद, बटाईदार भी बेच सकेंगे अपना गेहूँ
1 min read

01 मार्च से शुरू हागी गेहूँ खरीद, बटाईदार भी बेच सकेंगे अपना गेहूँ

झाँसी | रबी विपणन वर्ष 2024-25 को अन्तर्गत गेहूँ खरीद 01 मार्च से शुरू होगी। इस बार बटाईदार भी गेहूँ की बिकी कर सकेंगे। इस बार शासन ने किसानों को काफी सहूलियत दी है। अब तक केन्द्र पर आने वाले किसानों से गेहूँ की सफाई कराने और उतराई में 20 रूपये प्रति क्विंटल लिया जाता था, अब उनको यह राशि नहीं देनी होगी। सरकार इस मद की धनराशि किसानों के खातों में भेजेगी। अभी तक पहली अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होती थी। इस बार शासन ने पहली मार्च से गेहूँ खरीद शुरू कराने के आदेश दिये है। इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियों पूरी कर ली हैं। इस बार सरकार ने बटाई पर खेत लेने वालो से भी खरीद करने के लिए कहा है। इसके लिए बटाईदार को केन्द्र पर गेहूँ के साथ ही अपना आधारकार्ड लाना होगा। इसी से उनका पंजीकरण किया जाएगा।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी, झॉसी श्री नमन पाण्डेय ने बताया कि इस बार गेहूँ खरीद 01 मार्च से शुरू होगी। बटाईदार भी अपना गेहूँ क्रय केन्द्र पर बिक्री कर सकेंगे, उनका भी पंजीकरण किया जाएगा। फिलहाल जिले में अभी तक कुल 598 कृषकों का पंजीकरण कराया जा चुका है और कृषकों से सम्पर्क कर पंजीकरण की कार्यवाही की जा रही है, सभी तैयारियाँ पूरी की जा रही हैं।खाद्य विभाग के 12 क्रय केंद्र, पी०सी०एफ० के 42, पी०सी०यू० के 09 एवं एफ०सी०आई० के 08 गेहूं क्रय सहित केंद्र कुल अनुमोदित क्रय केन्द्रों की संख्या-71 है।