झांसी ललितपुर में पानी की समस्या दूर करेंगे – प्रदीप
1 min read

झांसी ललितपुर में पानी की समस्या दूर करेंगे – प्रदीप

झांसी ! इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि मैं झांसी शहर में पैदा हुआ। यहां की गलियों में खेला कूदा और बढ़ा हुआ। पानी के लिये इतनी त्राहि-त्राहि कभी नहीं मची जितनी आज मच रही है। गर्मी आते ही यहां हा-हाकार मचना शुरू हो जाता है लेकिन अगर आज की सरकार से पूछो कि इसका समाधान क्या है। भविष्य की क्या रूपरेखा है। झांसी में पानी की कमी को कैसे दूर किया जा सकेगा। कोई जवाब किसी के पास नहीं है। इस समस्या का निराकरण कोई सोच ही नहीं रहा है। न तो सरकार और न यहां के भाजपा सरकार के प्रतिनिधि। जब झांसी में पानी सप्लाई के बारे पूछा जाता है तो पानी की सप्लाई एमएलडी ने बताना शुुरू कर देते हैं। समस्या ये नहीं है। समस्या है कि टेल तक पानी पहुॅच ही नहीं रहा है। सरकार जान बूझ कर ऐसे वक्त पानी सप्लाई करती है जब लाईट न हो ताकि पानी टेल तक पहुॅच जाए लेकिन जब लाईट नहीं होगी तो ऊपर पानी की टंकी में पानी कैसे चढेगा। मतलब ये कि जनता को तरह – तरह से परेशान करने के हथकण्डे अपनाये जाते हैं। झांसी की जनता चार-पांच महिने तो देश के सारे मसले भूल जाती है। उसे सिर्फ याद रह जाता है पानी, कि कब सुबह होगी, कब टैंकर आयेगा और किस तरह पानी को लूटना है। टैंकरों से पानी सप्लाई लेना कितना दूभर होता है ये तो जनता ही जानती है। जब टैंकर आता है तो सब एक दूसरे पर टूट पड़ते हैं। मजबूरन आज शहर के एक हिस्से को लोगों को बैनर लगाना पड़ा कि पानी नही ंतो मतदान नहीं। ललितपुर में नेहरू नगर जैसे कई इलाकों में नल में बरसों से पानी नहीं आ रहा है लेकिन पानी के दो दो बिल जल संस्थान, ललितपुर जनता को दे रहा है। जनता कह रही है कि जब पानी नहीं दे रहे हो तो बिल किस बात का दे रहे हो। यहां की जनता बरसों से मांग कर रही है कि जब पानी नहीं दे रहो तो हम बिल किस बात का दें। नेहरू नगर की जनता का कहना है कि पानी दो बिल लो। उन्होंने कहा कि मेरे विजयी होते ही उसी दिन से पानी की परेशानी को दूर करने का काम मेरे द्वारा शुरू किया जायेगा। आपके आर्शीवाद की अपेक्षा के साथ मैं अनुरोध करना चाहता हूॅ कि यहां न दरबार है न दरबान है। जनता की हर पुकार पर मैं हाजिर होने वाला हूॅ। आप मुझे आर्शीवाद दीजिए मैं आपको विश्वास दिलाता हूॅ कि मैं ललितपुर झांसी में पानी की किल्लत को दूर कर के ही दम लूॅगा।

प्रदीप जैन आदित्य ने कचहरी चौराहे पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शीश नवाया फिर कचहरी में वकीलों के भारी जनसमूह के साथ जनसम्पर्क प्रारम्भ किया और उन्हें अपना अमूल्य वोट देने के लिए कहा। एड0 विवेक बाजपेयी, चन्द्र शेखर शुक्ला, केपी श्रीवास्तव, प्रव्य श्रीवास्तव, याकूब अहमद मंसूरी, चन्द्र भान, उमाकान्त चौधरी, शंकर सिंह, अशोक सक्सेना, संजय बबेले, सुधीर श्रीवास्तव, पुरी पार्षद, गौरव झारखडिया, प्रकाश सिंह यादव, सुरेश भार्गव, आशु ठाकुर, शंकर सिंह कुशवाहा, अमित श्रीवास्तव, सुनील कुमार पटैल, प्रभात शर्मा, मान सिंह यादव, सीताराम यादव, नईम खान, शिरोमणि जैन, दीपक यादव, अफसर खान, शैलेन्द्र सहाय, राम किशुन, विजय भार्गव, शिव नारायण, रधुराज, रविन्द्र कुमार नामदेव, प्रमोद शिवहरे, आशिष कुमार वर्मा, शशि साहू, एस आर अटल, विनोद कुमार शर्मा, नाजिम, अजय श्रीवास्तव, दीपक निम, प्रभा विश्वकर्मा, जावेद मियॉदाद, विशाल, बी एम भास्कर, ओम शरण सिह, मुन्तार रजा आब्दी, राम गोपाल, प्रभा शर्मा, प्रभात शर्मा, संतोष दोहरे, रविन्द्र, वैभव बटटा, वी डी साहू, नूर अहमद मंसूरी, शब्बीर अहमद, अनीस अहमद, अमीन उददीन, शहनवाज, राम कुमार खरे, ताहिर, जुगल किशोर, ओम प्रकाश, ज्ञानेन्द्र तिवारी, अनूप जैन, शंकर सिंह यादव, नूर खान, बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एड0 शरद प्रताप सिंह, ज्ञान प्रकाश दुबेू, जुगल त्रिपाठी के अलावा अनिल झा, मुकेश अग्रवाल, शंभू सेन, प्रकाश गुप्ता, जेके दौहरे, अफजाल हुसैन, अरविन्द बब्लू, भरत राय, मनोज तिवारी, अशोक कन्सौलिया, राजकुमार फौजी, हरि ओम श्रीवास, अनिल झा, राजकुमार सेन, वीरेन्द्र कुशवाहा, महमूद, कुतुबुददीन और अनेकों कार्यकर्ता शामिल रहे।

पूर्व सांसद चन्द्रपाल सिंह यादव ने ग्राम भोजला, ईशागढ़, कोटवेहटा, केशवपुर, मथनपुरा, रमपुरा, पहलगवां, विरगुवां, गांधीनगर, बावलटांडा, पालर, उडैना, गढ़मऊ, मुस्तरा, टांकोरी, कोछाभांवर, दिगारा, बचावली और बड़ागांव में जनसम्पर्क किया और गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य को विजयी बनाने के लिए वोट करने को कहा।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संध्या कुशवाहा और पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद कुशवाहा ने ग्राम महरौनी, बम्हौरी, क्योलारी, खटोरा, रूकवाहा, गुढ़ा भदौरा, छापछौल, बूढ़ी, सीतापुर, भौंड़ी, कोरवास, बगसपुर में जनसम्पर्क कर गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य को हाथ के पंजे का बटन दबा कर भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने वार्ड नं0 25 व 7 पुलिया नं0 9 में पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन, सपा के जिला अध्यक्ष संजय पाल, बुन्देल खण्ड क्राति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह, मंसूर अली, किरन यादव, प्रीति श्रीवास, आशिया सिददीकी, शमीमा सिददीकी, एचपी पटेल, नहीद, राशि साहू, शरद यादव, शहनवाज, भूमि, सखी, प्रियंका, अमित यादव, आफताब खान, बब्लू, आरिफ सलीम, आरिफ, शाहरूख, मो0 जुबैर, मो0 जुनैद, अज़हर बेग, शफीक अहमद मुन्ना, रईस काज़ी, देवेन्द्र अहिरवार, अरविंद सिसोदिया, मो0. नईम मंसूरी, सुनील पुरोहित, जुबेर खान, सोहेल खान, दुर्गा प्रसाद रायकवार, धर्मेन्द्र, आसिफ खान, रऊफ, मंजू, अनीता, दीपक, इरफान, मेवालाल भण्डारिया और अनेकों कार्यकताओं के साथ जनसम्पर्क किया और गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य को विजयी बनाने की अपील की।

गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने वार्ड नं0 37 और 39 में सघन जनसम्पर्क पूर्व पार्षद अखलाक मकरानी के मकान से शुरू कर पार्षद शफीक मकरानी के निवास पर समाप्त किया। इस दौरान भारी संख्या में कार्यकताओं ने घर-घर जाकर प्रदीप जैन आदित्य को अपना वोट और सपोर्ट देने का अनुरोध किया। इसमें पार्षद शफीक मकरानी, पार्षक आफाक मकरानी, पूर्व पार्षद अखलाक मकरानी, देवी सिंह कुशवाहा, इरफान, अमीर चंद आर्य, डा0 शहवाज, वसीम, बलराम, शफीक अहमद मुन्ना, आकाश यादव, वीरेन्द्र कुमार झा बण्टी, अवतार गोलू, आमिर मकरानी, सलमान खान, नफीस मकरानी, प्रतिपाल सिंह दाउ, जावेद मकरानी, एजाज मकरानी, भरत राय, मतलूब मकरानी और अनेकों गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने झांसी ललितपुर की जनता से अनुरोध किया कि कल दोपहर एक बजे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उ0प्र0 के पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव देश के हालात पर रोशनी डालने और चर्चा करने हेतु क्राफट मेले में जनसभा करेंगे। इस जनसभा को सुनने आपसब ज़रूर आयें। एक सजग नागरिक होने के नाते आपको यह जानना ज़रूरी है कि आप सिर्फ और सिर्फ गठबंधन के प्रत्याशी को ही क्यों चुनें।