पत्र में पीएम ने भाजपा को वोट देने की अपील की
पीएम ने पत्र में लिखा कि बीड़ा और केन-बेतवा जैसी परियोजनाओं के माध्यम से न केवल किसानों की मुश्किलें दूर हो रही हैं बल्कि झांसी एक औद्योगिक नगर बनने की ओर अग्रसर है।और आज संसदीय क्षेत्र विकास की मुख्य धारा में है । मुझे विश्वास है कि झाँसी ललितपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की जनता अपना पक्ष देश के समक्ष रखने हेतु एक बार फिर आपका समर्थन करेगी। पत्र के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं को बीजेपी को वोट देने की अपील की और शर्मा को शुभकामनाएं दीं।
अनुराग शर्मा ने पत्र को बताया रामबाण :-
शर्मा ने पीएम मोदी के पत्र को खुद के लिए रामबाण बताया है, शर्मा ने यह पत्र सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है. अनुराग शर्मा ने लिखा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेरे लिए लिखे गए इस पत्र के लिए उनका हार्दिक आभार, यह पत्र मेरे लिए रामबाण के समान है. आपके एक-एक शब्द मेरे लिए प्रेरणादायी है. मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि विकसित भारत के निर्माण के संकल्प के प्रति समर्पित रहूंगा
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के कोषाध्यक्ष के रूप में संसदीय परंपराओं को प्रबल करने के लिए प्रधानमंत्री ने की तारीफ :-
वर्ष 2022 में हैलिफैक्स कनाडा में 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन (Commonwealth Parliamentary Association) में सांसद श्री अनुराग शर्मा को संसदीय संघ सम्मेलन (CPA) का अंतर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुना गया था I आपको बता दे राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के चेयरपर्सन और कोषाध्यक्ष के पद का विधिवत चुनाव होता है आदरणीय शर्मा जी ने 2022 में कोषाध्यक्ष पद पर अपनी जीत सुनिश्चित की थी ,जिसमें 55 देशों के 180 संसद एवं विधानसभा / विधान परिषद् स्पीकर और चुने हुए प्रतिनिधि सदस्य शामिल हुए थे I इसके कुल सदस्यों संख्या करीबी 18000 है I वर्ष 2022 में हैलिफैक्स कनाडा में भारत देश से लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला के नेतृत्व में 100 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल शामिल हुआ था I इसमें देश के चुनिन्दा सांसदों के अलावा विभिन्न राज्यों की विधानसभा / विधान परिषद् के स्पीकर शामिल हुए थे I झाँसी – ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा के सीपीए का कोषाध्यक्ष चुने जाने पर न सिर्फ संसदीय क्षेत्र और उत्तर प्रदेश का गौरव बढाया था ,बल्कि देश का भी गौरव बढ़ाया था I और तब से लगातार सांसद शर्मा राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के कोषाध्यक्ष के रूप में संसदीय परंपराओं को प्रबल करने में लगे हुए और इसी की तारीफ प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में की.
मोदी ने पत्र में लिखा इंडी अलायंस विभाजन, भेदभाव और भ्रष्टाचार की खतरनाक राजनीति की ओर बढ़ रहा है :-
वहीं मोदी ने पत्र में लिखा दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी और इंडी अलायंस को गरीब, किसान, महिलाओं और अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ी जातियों समेत समाज के सभी वर्गों द्वारा खारिज किया जा रहा है। हताशा में अब यह गठबंधन विभाजन, भेदभाव और भ्रष्टाचार की खतरनाक राजनीति की ओर बढ़ रहा है।दशकों तक कांग्रेस के कुशासन के कारण जो समस्याएं उत्पन्न हुई थीं, उन्हें पिछले 10 वर्षों में हमने दूर करने के लिए दिन-रात काम किया है।