आमजन लू एवं हीट स्ट्रोक से बचाव हेतु आसान उपाय अपनायें: कलेक्टर
1 min read

आमजन लू एवं हीट स्ट्रोक से बचाव हेतु आसान उपाय अपनायें: कलेक्टर

निवाड़ी । वर्तमान समय में तापमान में तेजी से वृद्धि हुई है, गर्म हवाएं चल रही हैं, जिसके कारण लू एवं हीट स्ट्रोक की आशंका बढ़ गई है। कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा ने भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुये लू एवं हीट स्ट्रोक से बचाव हेतु जन सामान्य को ज्यादा समय तक घर में रहने एवं अनावश्यक बाहर ना निकलने की सलाह दी है। कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा ने कहा कि आमजन अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। घर से बाहर निकलते समय पर्याप्त मात्रा में पानी पियें, खाली पेट घर से बाहर न जायें, इससे लू लगने का खतरा बढ़ जाता है। दिन में कम से कम 12 से 15 गिलास पानी जरूर पियें। लू से बचाव के लिए देशी घरेलू उपाय आम का पना, नीबू का पानी एवं प्याज के रस का उपयोग करें। बाहर निकलते समय सूती कपड़े से चेहरा और सर ढक़कर रखें तथा पानी साथ में जरूर रखें। पहनने के लिए सूती कपड़ों का अधिक उपयोग करें। अगर लू के लक्षण जैसे मितली आने, गला सूखने तथा बुखार का प्रकोप होने जैसा लगे तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करके उचित उपचार करायें। उन्होंने ठन्डे वातावरण से गरम या गरम वातावरण से ठण्डे में अचानक न जाने की भी सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *