निवाडी। वीते रोज झांसी में मण्ड़ल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक समपन्न हुई। जिसमें निवाड़ी जिले से मण्ड़ल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उत्कर्ष वर्मा बैठक में शामिल हुए। बैठक में रेल्वे के वरिश्ठ अधिकारियों एवं मण्ड़ल रेल प्रवन्धक के समक्ष उत्कर्ष वर्मा ने निवाड़ी रेल्वे स्टेषन के विशय में सुझाव देते हुयें कहां कि रेल्वे स्टेषन के विशय में सुझाव देते हुयें कहां कि रेल्वे क्राॅसिंग पर रेल्वे गेट लगने से जाम की स्थिति उत्पन्न होने से राहगीरों को परेषानी होती है इसके लिए ओवर व्रिज का निर्माण किया जाए। उत्कर्ष वर्मा के प्रष्न पर प्रषासनिक अधिकारियों ने वताया कि निवाड़ी स्टेषन स्थित एल-सी 379 पर आर.ओ.वी का कार्य स्वीकृत है तथा जी.ए.डी आदि का कार्य अनुमोदन प्रक्रिया में है। उत्कर्श वर्मा ने प्रष्न करते हुयें कहा कि निवाड़ी रेल्वे स्टेषन पर एक प्लेट फार्म से दूसरें प्लेट फार्म पर जानें के लिए पैदल पुल का निर्माण किया जाए। अधिकारियों ने वताया कि आपको अवगत कराना है कि निवाड़ी स्टेशन पर उपरि पैदल पुल के निर्माण की ड्राइंग स्टेशन पर उपरि पैदल पुल के निर्माण की ड्राइंग तैयार की जा रही है कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा। बैठक में उत्कर्श वर्मा ने तीसरा प्रष्न करते हुयें कहाॅ कि रेल्वे गेट से रेल्वे स्टेेशन तक टूटी हुई वाउड्रीवाल निर्माण करवाया जाए। अधिकारियों ने जववा देते हुये कहाॅ कि वाउड्रीवाल निर्माण का कार्य प्रस्तावित किया जाएगा है। स्वीकृत उपरानत कराया जायेगा। उत्कर्ष वर्मा ने प्रश्न किया कि रेल्वे स्टेषन पर यात्रियों की सुविधा आराम के लिए एक पार्क का निर्माण किया जाए। रेल्वे के अधिकारियों ने उत्तर में वताया कि आपकों अवगत कराना है कि निवाड़ी स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन स्क्रीम फेज 2 के अंतर्गत षामिल किया गया है जिसके प्लान में आपके सुझाव को नोट किया गया। श्री वर्मा ने प्रष्न किया गया कि स्टेषन परिसर मे कैटीन का संचालन करवाया जाए जो वर्तमान में बंद है। अधिकारियों ने जववा दिया कि निवाड़ी स्टेशन पर कैटरिंग स्टाल हेतु अतिषीध्र पुनः निविदा आमंत्रित की जायेगी। उत्कर्श वर्मा ने प्रष्न करते हुयें जाना कि पुराने यात्री प्रतीक्षालय की मरम्मत व साफ सफाई करवाकर उसे सुसज्जित करवाया जाए एवं रेल्वे स्टेषन निवाड़ी प्लेट फार्म पर पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए। वर्तमान में यात्रियों के लिऐ पीने के पानी की व्यवस्था स्टेषन कार्यालय के दहिनें रतफ मात्र एक हैडपम्प लगा है। परंतु स्टेषन आॅफिस के बाई और कोई भी पीने के पानी का स्त्रोत नही है। रेल्वे के अधिकारियों ने मण्ड़ल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य उत्कर्श वर्मा के प्रष्न का उत्तर देते हुयें वताया कि उक्त कार्य जोन वर्क 2023/24 में प्रस्तावित है स्वीकृत उपरान्त कराया जायेगा। इसके साथ ही रेल्वे स्टेषन निवाड़ी में पीने के पानी के लिऐ आर.सी.सी वाटर टैक का कार्य प्रगाति पर है। सभी प्लेटफार्म पर वाटर टैप पर व्यवस्था की गई है। आर.सी.सी वाटर टैक का निर्माण पूर्ण होते ही नियमित रूप से पानी की सप्लाई की दी जायेगी।
उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक निवाड़ी रेल्वे स्टेशन के विकास के लिये रखे कई प्रस्ताव
