मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल पेंशनर्स एसोसियेशन ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
1 min read

मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल पेंशनर्स एसोसियेशन ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

दतिया। सोमवार को म.प्र.विद्युत मण्डल पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति के निर्देशानुसार विनोद श्रीवास्तव अध्यक्ष एवं शीतल प्रसाद श्रीवास्तव सचिव म.प्र.विद्युत मण्डल पेंशनर्स एसोसियेशन शाखा दतिया के नेतृत्व में उप महाप्रबंधक (संचा/संधा) म.प्र.वि.मण्डल कार्यालय के सामने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धना प्रदर्शन किया गया एवं पी.एस. बघेल उपमहाप्रबंधक (विजीलेंस) को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर म.प्र. शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकार अपनी हठधर्मिता से वृद्ध पेंशनरों की समस्याओं का निदान नहीं कर रही है, दूसरी ओर बुद्धजनों को तीर्थ यात्रा का दिखावाकर रही है। 9 सूत्रीय मांगों में प्रमुखतः ट्रेजरी से पेंशन भुगतान की जाये, केन्द्र के समान मंहगाई भत्ता, चिकित्सा सुविधा, छठवें वेतनमान का 32 माह एवं सातवें वेतनमान का 27 माह का एरियर दिया जाये।, 65 वर्ष पर 5 प्रतिशत,, 70 वर्ष 5 प्रतिशत, 75 वर्ष पर 5 प्रतिशत एवं 79 वर्ष पूर्ण होने पर 5 प्रतिशत इस प्रकार कुल 20 प्रतिशत पेंशन में वृद्धि की जाये। जबकि उ.प्र. सरकार द्वारा 13 जनवरी 2016 में आदेश से विद्युत कर्मचारियों एवं पेंशनर्स का भुगतान ट्रेजरी से कर दिया गया है, जबकि वहॉ भी डबल इंजन की सरकार है और मध्यप्रदेश में भी डल इंजन भी सरकार है। केन्द्र सरकार के राहत दिया जा रहा है। पेंशनर्स को 42 प्रतिशत महंगाई राहत दिया जा रहा है। जबकि म.प्र.सरकार द्वारा मात्र 33 प्रतिशत ही मंहगाई दी जा रह है, इस प्रकार पेंशनर्स को 9 प्रतिषत कम मंहगाई देकर पेंशनरों को हजारों रूपये प्रतिमाह का नुकसान किया जा रहा है। विद्युत कर्मचारी खून पसीना बहाकर सेवाएं देता है और यदि इसी बीच उसकी मृत्यु हो जाती है तो अनुकंपा नियुक्ति पर अनेको शर्तें लगा दी जाती हैं।
जीवन के 35-40 साल विद्युत कर्मचारी के रूप में सेवा देता है। अगर हमारी 9 सूत्रीय मांगों का निदान नहीं किया गया तो प्रांतव्यापी आंदोलन को और तेज किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में अशोक चौरसिया, मुन्नालाल बाथम, सूरज सिंह , राजेन्द्र प्रसाद जाटव, सीताराम, एच.पी. मूर्ति, लालबहादुर चौहान, सरजू शरण, बी.के. दुबे, गिरीश गुप्ता, के.के. यादव, रमाषंकर, जगदीश कुशवाह, आर.डी. लहरी, शंकर लाल, बी.डी. पाल, बनमाली पाल, नत्थासिंह, बलराम प्रजापति, हरीमोहन ताम्रकार, नसीर मोहम्मद, धनीराम, सुखलाल, गोटीराम, नत्थू सिंह तोमर, वीरेन्द्र परिहार, पूरन शिवहरे, जानकी, श्रीमती गिरजा देवी, विरमा देवी, ग्यासों, नन्नी देवी, श्रीमती गीता, कल्पना वर्मा, हरीराम, अंगूरी, मनको, निष्पा, दयाराम देवेन्द्र खरे, चेनाराम, आरत्र.सी.खरे, सुरेश सक्सैना आदि लगभग 100 लोग शामिल रहे।

One thought on “मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल पेंशनर्स एसोसियेशन ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *