निवाड़ी । अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित जन भागीदारी सामान्य परिषद की बैठक के पूर्व क्षेत्रीय विधायक अनिल जैन एवं जन भागीदारी अध्यक्ष संजय नकीव सहित समस्त सदस्यों एवं प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती जी का एवं सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी को फूल माला पहनाते हुए दीप प्रज्वलन किया गया साथ ही समस्त अतिथियों को महाविद्यालय परिवार ने फूल वाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया महाविद्यालय में आज सामान्य परिषद की बैठक में डॉ वी पी गौड़ द्वारा सत्र 2023-24 में होने वाली विभिन्न मदों से आय एवं किए जाने वाले व्ययों का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर सदस्यों से छात्र हित एवं महाविद्यालय विकास हेतु सुझाव भी आमंत्रित किए इस अवसर पर जन भागीदारी समिति अध्यक्ष संजय नकीब ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह महाविद्यालय सौहार्दपूर्ण वातावरण एवम नकल विहीन परीक्षा के लिए जाना जाता है अतः में छात्र हित एवं महाविद्यालय विकास में प्राचार्य के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हूं जनप्रतिनिधि अनिल जैन विधायक निवाड़ी द्वारा कहा गया कि मेरी बचपन से ही छात्र हित एवं महाविद्यालय विकास की तमन्ना रहती थी जिसे ईश्वर ने मुझे जन भागीदारी अध्यक्ष बनाकर एवं विधायक के रूप में सेवा का मौका देकर पूरा किया है उन्होंने महाविद्यालय को तीसरी बार अच्छा बी ग्रेड मिलने मिलने के लिए स्टाफ की प्रसंशा की तथा कहा कि 1 अक्टूबर को निवाड़ी जिले के जन्म दिवस पर हमें उत्साह एवं उमंग के रूप में मनाने की आवश्यकता है अतिथि विद्वानों द्वारा देय आवेदन पर उन्होंने बैठक के माध्यम से उचित निर्णय लेने की बात कही उपस्थित जनभागीदारी सदस्यों में दिनेश दुबे,राजीव गुप्ता , राकेश राय , अनिल यादव, मनोज घोष अरविंद कोरी श्रीमती आशा चौरसिया अर्जुन पूरी ,अजय खर्द, डॉ आमिर एजाज एवं डॉ उषा त्रिपाठी सहित प्रो एस सी जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे अंत में डॉ नरेश सहगल प्राचार्य एवं सचिव ने माननीय विधायक जनभागीदारी अध्यक्ष एवं सदस्यों सहित उपस्थित महाविद्यालय परिवार का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
जनभागीदारी समिति की बैठक हुई संपन्न,लिए गए छात्र हित एवं महाविद्यालय विकास संबंधी निर्णय
