समथर में मुस्लिम समाज के लोगों ने बड़े हर्ष उल्लास से मनाई ईद
रिपोर्ट संजीव व्यास समथर
झांसी कस्बा समथर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़े शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से ईद मनाई। सभी मुस्लिम भाईयों ने पंडोखर रोड पर स्थित ईदगाह में जाकर नमाज अदा की । और ख़ुदा को सजदा कर इबादत की। नमाज़ अदा करने के उपरांत सभी मुस्लिम भाई प्रेम पूर्वक एक दूसरे से गले मिले और मुवारकबाद दी। नन्हे मुन्ने बच्चे भी एक दूसरे के गले मिले और ईद मुबारकबाद दी।वहीं नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने भी मुस्लिम भाइयों को ह्रदय भाव से गले मिलकर मुबारकवाद दी। इस अवसर पर साफ़ सफाई एवं विधुत पेय जल की भी व्यवस्था रही। शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था को द्रष्टि गत रखते इस मौके पर उपजिलाधिकारी मोठ, प्रदीप कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ, हरिमोहन सिंह, थाना अध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया , कस्बा इंचार्ज वीरेंद्र सिंह पुलिस दल वल के साथ मौजूद रहे।