ईद-उल-फितर की नमाज अदा कर देश की तरक्की के लिए अमन चैन की मांगी दुआएं
1 min read

ईद-उल-फितर की नमाज अदा कर देश की तरक्की के लिए अमन चैन की मांगी दुआएं

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। ईद-उल-फितर की 11 अप्रैल गुरुवार को सुबह से ही ईदगाह पर कस्बा व क्षेत्र के लोग नमाज अदा करने को बड़ी संख्या में बुजुर्ग,जवान,बच्चे पहुंचे जहां पेश इमाम सदर शहाबुद्दीन सिद्दीकी ने नमाज अदा कराई और देश के अमन चैन व समृद्धि के लिए दुआ मांगी नमाज अदा करने के बाद सभी नमाजी जब ईदगाह से बाहर निकले तो कस्बे के सभी जाति धर्म के लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद की एक दूसरे को मुबारकबाद दी और गुरसरांय की जो बुंदेलखंड में ही नहीं पूरे प्रदेश में आपसी सौहार्द भाईचारा माहौल एक दूसरे के त्योहार मिलजुलकर उत्साह पूर्ण ढंग से मनाने की परंपरा देखी गई इस दौरान बच्चों से लेकर बूढ़े जवान सभी उत्साह में और नए कपड़े पहने हुए देखे गए बच्चों का रंग-बिरंगे पहने कपड़ों के बीच उत्साह के साथ खेलते उछलते अपने में अलग ही प्रेम का नजारा प्रस्तुत हो रहा था। इस मौके पर जयपाल सिंह चौहान नगर पालिका अध्यक्ष,पंडित नितुल व्यास,चंद्र प्रकाश चौरसिया पूर्व पार्षद,श्याम शिवहरे पूर्व पार्षद,अज्जू मौर्या पार्षद,इकराम खान,नजीर माते,मान खान मडो़री वहीं भारतीय जनता पार्टी समर्थन मंच के बुंदेलखंड प्रभारी और मजदूर संस्थान के सचिव शौकीन खान,जाफर उर्फ बल्लू खान चाय वाले,आफताब खान,अख्तर राईन, सलीम सेमरी,राज खान,इमाम मोहम्मद जहां मौजूद थे वहीं प्रशासन की ओर से तहसीलदार गरौठा घनश्याम सिंह,गुरसरांय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी, सब इंस्पेक्टर रमाकांत सिंह सहित भारी प्रशासनिक व्यवस्था चुनाव को मद्देनजर देखी गई लेकिन यहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने भी हिंदू मुस्लिम एकता भाईचारा शांति सद्भाव का गुरसरांय में अद्भुत महासंगम नजारा देखा और बेहतरीन माहौल की सराहना की।