घटना व दुर्घटना के बीच युवक का शव व बाइक अलग दूरी पर मिला
1 min read

घटना व दुर्घटना के बीच युवक का शव व बाइक अलग दूरी पर मिला

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। घटना और दुर्घटना के बीच 28 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र धर्मजीत अहिरवार हाल निवासी डीआर सिंह के पीछे मोहल्ला गांधीनगर जवकि स्थाई निवासी ग्राम खलार थाना एरच का शव लोहिया पुल के पास मृतक अवस्था में मिला है जबकि कुछ दूरी पर ही उसकी मोटरसाइकिल खड़ी होना बताई गई है इस घटना या दुर्घटना के बीच फसें मामले की सूचना एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय को दी गई जिस पर एंबुलेंस द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत पाया गुरसरांय पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु मऊरानीपुर भेज दिया है जबकि बाइक जो मृतक की थी उसके परिवारजन ले गए हैं बताया गया है और समाचार लिखे जाने समय तक इस संबंध में परिवार जनों द्वारा कोई अधिकृत सूचना थाना गुरसरांय नहीं दी थी जबकि मृतक का शव मोटरसाइकिल से काफी दूरी पर पड़ा हुआ था और मोटरसाइकिल बताई जा रही है पूरी तरह सुरक्षित है इस कारण इस मामले को लेकर घटना और दुर्घटना के बीच पैच फंसा हुआ है मृतक युवक सुरेंद्र गुरसरांय में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए रहता था मृतक अपने पिता के दो भाइयों में यह बड़ा था जबकि छोटा नरेंद्र गांव में ही रहता था और घर पर खेती-बाड़ी आदि काम भी सभी लोग मिलजुल कर किया करते थे मृतक का स्वभाव काफी मिलन अनुसार होने के चलते गांव खलार में मातम का माहौल बना हुआ है।