1 min read
थरेट थाना पुलिस ने कंजर डेरा पर अवैध शराब के विरुद्ध की कार्यवाही
दतिया। अवैध शराब बनाने वालों को विरुद्ध कहर बनकर टूटी पुलिस, मंच गया हड़कंप,दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे वं एस॰ डी॰ ओ॰ पी॰ सेवढा अखिलेश पुरी गोस्वामी के कुशल मार्गदर्शन में थरेट थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स के चीना बंबा वाले कंजर डेरा पर दविश देकर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब जप्त किया, शराब निर्माण में उपयोग आने बाली सामग्री,भट्टी, एवम 2000 ली. लहन कीमती करीब 2 लाख रुपए मौके पर नष्ट किया गया, अवैध रूप से निर्मित 250 ली. हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त की जाकर शराब निर्माण करने बालो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।उक्त कारवाही में थाना प्रभारी थरेट उप. नि.अमरसिंह गुर्जर , उप.नि. हरेंद्र सिंह भदौरिया एवं उनकी टीम की मुख्य भूमिका रही।