1 min read
उदगावं आँचल के गावो कि दिन भर से हो रही कटौती
दतिया -दतिया के उदगाव अंचल के गाँवो जैसे -जोहरिया, बनवास अन्य भी गाँव भी हैँ जिनकी ,शाम तक नहीं मिल पाई बिजली की आपूर्ति। विधित हैँ कि विधुत विभाग द्वारा सुबह से 2बजे तक ही कटौती का कहा गया था परन्तु रात्रि तक भी संबंधित फीडर से नहीं मिल पाई बिजली। लोगों के अन्य कार्यो भी होते हुए भी करना पड़ा घंटो इंतज़ार