परियोजना निदेशक ने कोंच व नदीगाँव ब्लॉक कार्यालय का किया निरीक्षण
1 min read

परियोजना निदेशक ने कोंच व नदीगाँव ब्लॉक कार्यालय का किया निरीक्षण

कोंच(जालौन): परियोजना निदेशक डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने बुधवार को पहले नदीगाँव और फिर कोंच खंड विकास कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा।
परियोजना निदेशक ने दोनों खंड विकास कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए मनरेगा पटल, शिकायत पटल, एनआरएलएम पटल, एडीओ कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अभिलेख देखे। उन्होंने अभिलेखों को व्यवस्थित रखने, कार्यालय परिसर में साफ़ सफ़ाई और पेयजल व्यवस्था पर जोर दिया। ग्राम पंचायतों में जारी विकास कार्यों को लेकर भी उन्होंने जानकारी ली और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कोंच कार्यालय परिसर में आगामी माह जून तक बनने वाले पीएम मॉडल हाऊस की जगह का मौका मुआयना करते हुए परियोजना निदेशक ने कहा कि ग्राम पंचायतों में बनने वाले पीएम आवासो के लिए य़ह एक सैंपल होगा। इसके अलावा लोकसभा चुनाव मतदान को लेकर ग्राम पंचायतों में स्थित सभी बूथों पर बिजली, पानी आदि आवश्यक व्यवस्थायें दुरुस्त किए जाने के लिए परियोजना निदेशक ने अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीओ नरेश चंद्र द्विवेदी, रमेश वर्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रशांत श्रीवास्तव, सुनील पाल, विपिन शाह आदि विभागीय कर्मी मौजूद रहे।