एसडीएम ने गौशाला में देखी व्यवस्थायें
1 min read

एसडीएम ने गौशाला में देखी व्यवस्थायें

कोंच(जालौन):बुधवार को एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने तहसील क्षेत्र के ग्राम पड़री में संचालित गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने वहाँ पर बने बर्मी कंपोज को देखा। उन्होंने इसका आकार बढ़ाने और खाद तैयार कराए जाने के निर्देश दिए। गौशाला में साफ़ सफ़ाई और पेयजल की व्यवस्था देखते हुए एसडीएम ने निर्देश दिए कि गौवंशों हेतु भूसा चारा की कमी न होने दें। उन्होंने नई निर्मित लिडोरी भी देखी। गौशाला में एकत्रित कुल 75 गौवंशों में से कुछ गौवंशों को कमजोर अवस्था में देख एसडीएम ने जब प्रधान से पूछा तो प्रधान ने कहा कि गौवंशों को मटर का भूसा खिलाते हैं, इस पर एसडीएम ने सप्ताह में कभी गौवंशों को गुड़ खिलाए जाने के लिए प्रधान से कहा। गौशाला में छाया करने के निर्देश देते हुए एसडीएम ने बोये गए हरे चारे को भी देखा। इस दौरान एडीओ पंचायत नरेश दुवे, सचिव नरेंद्र पटेल, ग्राम प्रधान सुरेंद्र पटेल उपस्थित रहे।