नोडल अधिकारी ने कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरुस्त
रिपोर्ट – सौरभ कुमार मिश्रा
कोंच (जालौन)। गोशालाओं में संरक्षित गोवंशों की व्यवस्थाएं चौकस रखने के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे द्वारा नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। कोंच पालिका द्वारा संचालित कान्हा गोशाला में शनिवार को नोडल अधिकारी आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने गहराई से निरीक्षण किया जिसमें उन्हें कमोवेश सब कुछ ठीक-ठाक मिला। छिटपुट कमियां दूर करने के लिए गोशाला की व्यवस्था में लगे संबंधितों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। खुली पड़ी नाली पर जाली लगवाने के भी उन्होंने निर्देश दिए।
हाटा स्थित कान्हा गोशाला के नोडल अधिकारी आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने शनिवार को गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां तैनात कर्मचारी भीमू और शांडिल्य मौजूद मिले। गोशाला में कुल 375 गोवंश संरक्षित मिले जिसमें एक बीमार हालत में पाया गया। गोदाम में करीब साढ़े छह सौ कुंतल भूसा उपलब्ध मिला। गोशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चालू हालत में पाए गए। गोशाला के भीतर बनी नाली खुली देख उन्होंने उस पर जाली लगवाने तथा नए अभिलेखों को आद्यंत दुरुस्त करने के भी निर्देश उन्होंने संबंधितों को दिए। आपूर्ति निरीक्षक ने बताया कि अतिरिक्त गोवंशों को आसपास की गोशालाओं में भेजने की व्यवस्था की जा रही है।