थाना पिपट पुलिस ने अवैध हथियार देशी कट्टा लेकर घूम रहे बदमाश को किया गिरफ्तार
शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/ पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में होने वाली गतिविधियों पर मॉनिटरिंग की जा रही है, अवैध गतिविधियां पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए हैं।
बिजावर अनुभाग अंतर्गत थाना पिपट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हटवाहा के एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इंस्टाग्राम स्टेटस पर अवैध हथियार लिए फिल्मी डायलॉग में एक वीडियो अपलोड किया गया था। साथ ही दिनांक 19.03.24 को थाना क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान थाना पिपट को मुखबिर एवं तकनीकि माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि हरिजन मोहल्ला हैंड पंप के पास ग्राम हटवाहा पर एक व्यक्ति दहशत फैलाने के उद्देश्य से कट्टा लहराकर घूम रहा है।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देश में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एसडीओपी विजावर श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना पिपट पुलिस प्राप्त सूचना के अनुसार संबंधित स्थान पर पहुंचे। आरोपी की तलाशी लेने पर अवैध 12 वोर का देशी कट्टा कमर मे खोसे हुये एवं पेंट की जेब में एक जिंदा कारतूस मिला। समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी 0 उर्फ 0 अहिरवार उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम हटवाहा थाना पिपट को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को आज दिनांक 20/03/24 को माननीय न्यायालय समक्ष पेश किया ।
संपूर्ण कार्यवाही में सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी पिपट वीरेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षक ज्ञान सिंह, आरक्षक मयंक शुक्ला, आरक्षक उमाशंकर, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।