आगामी त्यौहारों को लेकर समथर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई
रिपोर्ट संजीव व्यास समथर
(झांसी) समथर थाना परिसर में आज आगामी त्योहार होली पर्व एवं रमजान को लेकर थाना अध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में शान्ति समिति की वैठक आयोजित की गई जिसमें थाना अध्यक्ष ने नगर एवं क्षेत्र के उपस्थित सम्भ्रांत लोगों से होली पर्व के विषय में वार्तालाप की सभी से वार्तालाप करने एवं पूर्ण जायज़ा लेने के उपरान्त उन्होंने सभी लोगों से अपील की।कि सभी लोग मिल-जुलकर शान्ति एवं ह्रदय भाव से त्योहार मनायें । होली पर्व खुशियों का त्योहार है। होली एक मिलन का त्योहार है। त्योहार हमारे लिए सुख समृद्धि की सौगात लाते हैं । इसलिए सभी लोग शान्ति एवं प्रसन्न पूर्वक त्योहार मनायें। वहीं थाना अध्यक्ष ने कहा कि यदि कहीं भी किसी प्रकार की अफ़वाह,लड़ाई झगड़ा नजर आते हैं। और अशांति का माहौल बनता है। तो अतिशीघ्र पुलिस को सूचना दें।उन पर सत्य कार्यवाही की जायेगी। इस मौके समस्त पुलिस स्टाफ, पत्रकार, प्रधान, एवं नगर व क्षेत्र के सभी सभी धर्मों के लोग उपस्थित रहे।