पुलिस टीम ने मतदान केंद्रों का बारीकी से निरीक्षण कर किया पैदल गश्त
1 min read

पुलिस टीम ने मतदान केंद्रों का बारीकी से निरीक्षण कर किया पैदल गश्त

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान की तैयारी को लेकर गरौठा सर्किल के डिप्टी एस०पी० रामवीर सिंह व गुरसरांय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी के साथ भारी पुलिस बल ने पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण बारीकी से किया। पुलिस टीम ने भौगोलिक स्थिति से लेकर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान पूरी पारदर्शिता के साथ कराए जाने हेतु प्रत्येक एंगल से पोलिंग बूथों की व्यवस्थाएं परखीं। इसके बाद पुलिस टीम ने पैदल मार्च भी मुख्य मार्गों पर किया। इस दौरान कस्बा इंचार्ज रमाकांत सिंह,सब इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह,प्रवीण कुमार,जगत नारायण,कांस्टेबल अशोक कुमार पटेल,राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। आज मतदान पोलिंग बूथों में प्राइमरी नवीन प्राथमिक विद्यालय गुरसरांय,खैर इंटर कॉलेज बालिका विभाग गुरसरांय समेत कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।