भाजपा ही गरीबों की सच्ची हितैषी – अनुराग शर्मा
झांसी । भाजपा के झाँसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने बड़ागांव तथा चिरगाँव क्षेत्र के ग्रामीण अंचल,बराटा, लिधौरा,बेहटा,जोंरी खुर्द,जौरी बुजुर्ग,रमैयापुरा,धर्मपुरा,डायमन्ड मडोरा,हाजीपुरा, उदैना, मै सघन जनसम्पर्क किया जिसमें आमजनमानस भी बड़ा उत्साह से सम्मिलित हुआ। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए अनुराग शर्मा ने कहा की भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ आप सबका विस्वास प्राप्त करने के लिए कार्य करने वाली पार्टी है,भाजपा सदैव गरीब कल्याण और अपने अंत्योदय के संकल्प के साथ लेकर कार्य करने वाली आप सबकी सच्ची हितैषी है ।
आज आपने देखा होगा की प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मै देश रामराज्य के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है और 140 करोड़ लोग उनका परिवार है आज हम सबको यह संकल्प लेना है की आने वाले मतदान के दिन हमे मोदी जी के हाथो को फिर से मजबूत करना है और 400 पार के लक्ष्य मे ऐतिहासिक मतदान भाजपा के पक्ष में करके अपनी आहुति प्रदान करना है।
जनसम्पर्क में,बाबूलाल तिवारी सदस्य विधान परिषद ,रमा निरंजन सदस्य विधानपरिषद, पवन गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष,श्याम सुन्दर यादव,विनोद नायक, कृष्णपाल राजपूत पूर्व विधायक,रतनलाल अहिरवार ,जगदीश लोधी ,अमित श्रीवास्तव,चेतन ओझा मीडिया प्रभारी,तिलक ,राजेश पाल ,हरिओम सिह जादौन, बृजेन्द्र राजपूत, रोहित राजपूत,भारती शरण नायक,राजकुमार राजपूत, मंडल अध्यक्ष बड़ागांव युवा मोर्चा हर्षित बिरथरे, मंडल महामंत्री बड़ागांव युवा मोर्चा अंकित शेषा,गोलू माते,सतीश राजपूत मनीष दीक्षित,नीलेश त्रिपाठी,धीरज मिश्रा, हेमन्त खन्ताल,गायत्री समेले,रंजना खरे,अखिलेश श्रीवास्तव,मनोज शर्मा, चंद्रभान राजपूत,अंकित भार्गव, वीरसिंह राजपूत,पंकज प्रधान,कृष्णकुमार राजपूत,कैलाश राजपूत,घनारम राजपूत,भानुप्रताप राजपूत,बलराम राजपूत,वीरसिंह धर्मेंद्र् राजपूत प्रधान,हरचरण राजपूत् नीरज कश्यप, राजपूत,हाक़िमराजपूत,गुलाब सिंह राजपूत,पियूष पाराशर,नरेन्द्र पाराशर,शिशुपाल सिंह राजपूत वीरन्द्र राजपूत,किशुनलाल परिहार,केशपाल राजपूत,भगवान सिंह राजपूत,अवधेश राजपूत,शरद महाराज सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहें।