पोलिंग पार्टियों की रवानगी तथा वापसी,मतगणना एवं स्ट्रांग रूम बनाए जाने के दृष्टिगत मंडी स्थल भोजला का किया भ्रमण
1 min read

पोलिंग पार्टियों की रवानगी तथा वापसी,मतगणना एवं स्ट्रांग रूम बनाए जाने के दृष्टिगत मंडी स्थल भोजला का किया भ्रमण

झाँसी | जनपद झांसी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने पोलिंग पार्टियों के पोलिंग बूथ पर प्रस्थान‚ वापसी‚ मतगणना एवं स्ट्रॉग रूम चिन्हित किये जाने के दृष्टिगत मण्डी स्थल भोजला का भ्रमण किया।
भोजला मण्डी को लोकसभा सामान्य निर्वाचन कार्य हेतु चिन्हित किया, मौके पर उन्होंने पोलिंग पार्टियों की रवानी स्थल के साथ ही साथ मतगणना और स्ट्रांग रूम स्थल का भी निरीक्षण किया और जल्द से जल्द सारी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने केंद्रीय पुलिस बल को मतदान व मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर ठहरने की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
भ्रमण के दौरान ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, एडीएम प्रशासन ए के सिंह, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विधेश कुमार, सीओ सिटी राजेश कुमार राय सहित अपर नगर आयुक्त लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मंडी समिति के अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।