आचार संहिता लगने के बाद पेशाब घर का क्यों निर्माण कराया और फिर क्यों गिरवाया….?
1 min read

आचार संहिता लगने के बाद पेशाब घर का क्यों निर्माण कराया और फिर क्यों गिरवाया….?

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसराय(झांसी)। एक तरफ लोकसभा निर्वाचन 2024 की उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में चुनाव घोषित ही आचार संहिता लागू कर दी गई है वहीं झांसी जिले के नगर पालिका परिषद गुरसरांय में अधिशासी अधिकारी से लेकर संबंधित विभाग के आला अधिकारी जहां एक ओर आचार संहिता की खुली धज्जियां उड़ाकर कानून से हटकर अपने मनमाफिक तरीके से बिना पूर्व घोषित गजट कराये निर्माण काम कर रहे हैं तो दूसरी ओर काम अपनी मर्जी से वही निर्माण काम दूसरे दिन गिरवा दिया जाता है और सरकारी खजाने का दुरुपयोग किया जा रहा है प्राप्त विवरण के अनुसार गुरसरांय में मुख्य बाजार गोविंद जी चौराहा पर बीचो-बीच नगर पालिका परिषद गुरसरांय ने चुनाव आचार संहिता लगने के बाद शौचालय का निर्माण काम करा दिया और इस निर्माण काम को 24 घंटे के भीतर नगर पालिका परिषद ने गिरवा दिया। नियमानुसार बोर्ड की बैठक में किसी निर्माण काम का प्रस्ताव डालने के बाद और निर्माण काम करने के पहले अखबार में टेंडर आदि प्रकाशन किया जाता है लेकिन यहां सब कुछ कानून से हटकर काम हो रहा है जब इसका निर्माण हुआ तो बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारियों ने इस निर्माण काम का विरोध किया जिसके चलते नगर पालिका ने निर्माण काम को गिरवा दिया। इस निर्माण काम में निर्माण से लेकर,गिरने में कितनी धनराशि व्यय हुई है इसका कोई स्पष्ट लेखा जोखा नहीं है लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि जो मौके की बनाई हुई निर्माण की फोटो और गिरे हुए पेशाब घर की फोटो उक्त स्थान की जिंदा बयान दे रही है कि एक तरफ गुरसरांय में चुनाव आचार संहिता की खुली धज्जियां उड़ाई जा रही हैं वहीं दूसरी ओर शासकीय कोष से धन का दुरुपयोग किया जा रहा है और इस प्रकार की कार्यशैली के चलते बाजार से लेकर पूरे नगर में रोष व्याप्त है नगर के जागरूक लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर संबंधित विभाग के आला अधिकारियों और उत्तर प्रदेश शासन एवं चुनाव आयोग से इस संबंध में जल्द कार्रवाई की पहल की है।