स्मार्ट सिटी को बदरंग क़र रहे अवेध कब्जाधारी दुकानदार , नगर निगम मौन
1 min read

स्मार्ट सिटी को बदरंग क़र रहे अवेध कब्जाधारी दुकानदार , नगर निगम मौन

 

झाँसी | नगर के प्रमुख मार्गों में अतिक्रमण हर व्यक्ति के लिए समस्या बन गई है। यह स्थिति अधिकारियों के संज्ञान में भी है, लेकिन अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन ने अभी तक कोई रणनीति नहीं बनाई है। अतिक्रमणकारी राहगीरों के चलने वाली सड़क को भी कब्जा कर लिए है। नगर के मुख्य मार्गो में अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है। सड़क किनारे जगह-जगह फुटपाथी दुकानदारों और फूड ट्रको ने कब्जा जमा लिया है जिससे सड़क संकरी हो गई है। इससे आए दिन सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। सीपरी बाज़ार में पुल से उतरते ही हड्डी घर नंदनपुरा तक मुख्य मार्ग में दुकानदारों के द्वारा मनमाने तरीके से दुकान की सामग्री बाहर लगा कर सड़क को छोटा करते जा रहे हैं जिस पर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है
इस मार्ग पर ठेले वालो, खोके वालो और फ़ूड ट्रकों ने कब्जा कर रखा है। इसके साथ ही नगर में आने वाले लोग अपने वाहन जहां-तहां खड़ा कर दे रहे हैं। इससे आए दिन नगर में जाम लग रहा है। इसके चलते राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़कों पर सामान रख कर रौब दिखाते हुए दुकानदारी कर रहे हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों के लाख दावों के बावजूद शहर में अतिक्रमण का जाल बढ़ता ही जा रहा है। अतिक्रमण इस कदर बढ़ रहा है कि अब दुकानदार सड़क किनारे बनी नाले पर भी अतिक्रमण कर रखा है। दुकानदारों ने नाली पर पक्का निर्माण भी करा लिया है। इतना ही नहीं सड़क के कुछ हिस्से को दुकानदार वाहन पार्किंग के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। अतिक्रमण के बढ़ते दायरे के बावजूद जिला प्रशासन केवल दावे कर खानापूर्ति कर रहे हैं। आए दिन नगर में जाम के झाम में फंसा रहता है, जिसके चलते दिनभर नगर की सड़कों पर वाहन जाम में फंसते हैं। दुकानदारों व फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किए गए अतिक्रमण का नजारा प्रतिदिन सीपरी बाजार का पुल उतरते ही हड्डी घर नदंनपुरा तक देखने को मिलता है। नगर निगम द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाता है, लेकिन अतिक्रमण मुक्त शहर करने का दावा सिर्फ जुमला ही साबित हो रहा है