समाजसेवी प्रधान राजू नन्ना के निधन पर हुई शोकसभा
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। समाजसेवी और ग्राम नगरा के पूर्व प्रधान राजेन्द्र प्रसाद उर्फ राजू नन्ना का 64 वर्ष की उम्र में अकस्मात निधन हो जानें पर ग्राम नगरा व गुरसरांय क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। इस सम्बन्ध में कुंवर रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में एक शोक सभा हुई जिसमें प्रधान राजू नन्ना के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक संतृप्त आत्मा व परिवारजनों को धैर्य व शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर काशीप्रसाद नायक,शिब्बू नायक,कन्हैया लाल,शंकरलाल,प्रकाश नायक,जयदेव,भरतलाल,पुष्पेंद्र नायक,रामेश्वर पांडे,संजीव नायक प्रधान,पूर्व प्रधान जगमोहन नायक,कमलेश नायक,चन्द्रभान नायक,लक्ष्मीनारायण,राजकुमार,शिवदयाल,जयदेव,हरिशचन्द्र नायक,आयुष त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।