आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन आया एक्शन में जगह- जगह हटाई गई होडिंग,बैनर तो प्रशासन ने किया पैदल मार्च
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। 16 मार्च को लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना जारी होते ही गुरसरांय में प्रशासन पूरी तरह एक्शन में आ गया है और प्रशासन ने गुरसरांय मुख्य मार्गों से लेकर सभी चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर लगी हुई बड़ी संख्या में होडिंग व बैनर आज हटवाए वहीं गरौठा डिप्टी कलेक्टर श्वेता साहू, डिप्टी एसपी गरौठा रामवीर सिंह, गुरसरांय थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार अवस्थी की देख रेख में भारी मात्रा में पुलिस बल व राजस्व विभाग से जुड़े कर्मचारियों ने गुरसरांय के खैर इंटर कॉलेज से होते हुए मऊ झांसी चौराहे,गुरसरांय स्थित डॉक्टर डीआर सिंह के अस्पताल होते हुए मुख्य बाजार व सार्वजनिक स्थानों चौराहों पर पैदल मार्च किया और देखने में लग रहा था कि अब परगना प्रशासन से लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह लोकसभा निर्वाचन आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन कराने में पूरी तरह सक्रिय है वहीं दूसरी तरफ गुरसरांय थाने में शस्त्र धारकों ने अपने-अपने तेजी से शस्त्र जमा करना चालू कर दिया है।