गुरसरांय,बामौर ब्लॉक क्षेत्र के प्रधानों ने लंबे समय से निर्माण सामग्री व मजदूरों के भुगतान न होने पर जताई नाराजगी
1 min read

गुरसरांय,बामौर ब्लॉक क्षेत्र के प्रधानों ने लंबे समय से निर्माण सामग्री व मजदूरों के भुगतान न होने पर जताई नाराजगी

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। विकासखण्ड गुरसरांय और बामौर विकासखण्ड कार्यालयों पर प्रधान संगठनों की दोनों ब्लॉकों में अलग-अलग बैठक हुई जिसमें शासन द्वारा मनरेगा से लेकर अन्य विकास कार्यों का मजदूरी और निर्माण सामग्री का भुगतान पिछले कई महीनों से न होने के चलते गांव में विकास का पहिया पूरी तरह थम गया है तो दूसरी ओर मजदूरों का भुगतान न होने के चलते मजदूरों के सामने दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हुए हैं उधर मैटेरियल सप्लाई करने वाले दुकानदारों ने उनका भुगतान न होने से मैटेरियल सप्लाई पूरी तरह से रोक दिया है।इसको लेकर ब्लॉक बामौर में राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन की बैठक की गई जिसमें विगत दो वर्षों से मनरेगा की सामग्री मद का पैसा न मिलने पर और नवंबर माह से मनरेगा मजदूरों की मजदूरी न आने पर विकास कार्यों में हो रही बाधा को देखते हुए ग्राम प्रधानों ने आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर यदि 31 मार्च तक पेमेंट नहीं होता है तो ग्राम प्रधान आगामी लोकसभा का बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुमार स्किल प्रधान,श्याम सिंह दादा अस्ता प्रधान,अनुज कुमार द्विवेदी नागर प्रधान,वरुण त्रिपाठी वीरपुरा प्रधान,राजेंद्र सिंह दुर्खुरु प्रधान, राजेश कुमार सरसैडा़,संजय गुप्ता बामौर प्रधान, नरोत्तम सिंह रिया प्रधान,विजय यादव, कुलदीप यादव,शैलेंद्र राजपूत, राजेन्द्र तिवारी ककरवाई प्रधान, आशीष कुमार सुट्टा प्रधान, मानवेंद्र सिंह गोती,अशोक,भोला सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। और अब आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं क्योंकि पिछली सरकारों में पैसा 31 मार्च तक वित्तीय वर्ष का प्राप्त हो जाता था लेकिन आगामी सरकार की डांसिंगटा को देखते हुए दो वर्षों से समय पर पैसा उपलब्ध नहीं हुआ है जिससे प्रधानों के साथ-साथ डीलर सप्लायर आदि को समस्या उठानी पड़ रही है। इसी तरह गुरसरांय ब्लॉक में
72 ग्राम पंचायतों में कराये गये विकास कार्यों सीसी रोड,नाली, पुलिया,राशन की दुकान निर्माण समेत कई अन्य कार्यों का शासन द्वारा घोषित 15 मार्च को भुगतान न होने से ग्राम प्रधानों में भारी रोष व्याप्त है।इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधानों की एक आम बैठक ब्लॉक सभागार में हुई जिसमें गुरसरांय ब्लॉक के मनरेगा भुगतान में सौतेले व्यवहार से ग्राम प्रधानों में खासी नाराजगी रही। मार्च माह के शेष बचे दिनों में मनरेगा का भुगतान न होने पर प्रधानों ने आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। इस मौके पर एवनी, भगवन्तपुरा,बड़वार,भसनेह, घुरैया,गुढ़ा, खड़ौरा, जलालपुरा, खेरी, पंडवाहा, निपान, बिजौरा, आमली, मैंगाव, बसारी, निमगहना, रमपुरा सहित कई ग्राम प्रधान मौजूद रहे।