सुरवाया पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ी अवैध शराब की गाड़ी
1 min read

सुरवाया पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ी अवैध शराब की गाड़ी

शिवपुरी- सुरवाया थाने द्वारा चेकिंग के दौरान ढाई सौ पेटी बियर एक पिकअप बहन से जप्त करने में सुरवाया पुलिस ने सफलता हासिल की है। दरअसल एक पिककप वाहन बिना परमिट के 250 पेटी बियर के सुरवाया थाने से निकला, वही सुरवाया पुलिस ने उक्त वाहन को रोककर जब पूछ ताछ की तो उसके पास बियर ले जाने का परमिट नही था, वही यह बियर अंग्रेजी वेयर हाउस से  दो नंबर में कहीं खपाने भेजी जा रही थी। सुरवाया थाना प्रभारी से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि ड्राइवर का भी यही कहना है कि यह गाड़ी वेयरहाउस से भेजी गई है, बही सुरवाया पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। इस बारे में जिला आबकारी अधिकारी संजय गुप्ता से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि गाड़ी वेयर हाउस से ही निकली है और इस मामले में मुझे अधिक जानकारी नहीं है। यह बताना होगा कि पकड़ी गई शराब को कहीं न कहीं आबकारी विभाग की मिली भगत से नंबर दो में खपाने के लिए भेजी जा रही थी।

One thought on “सुरवाया पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ी अवैध शराब की गाड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *