राठ से कुछेछा जाने वाली सड़क लंबे समय से खस्ताहाल, सड़क पर गद्दों से ग्रामीणों का निकलना हुआ मुश्किल
राठ: राठ से कुछेछा जाने वाली सड़क लंबे समय से खस्ताहाल है। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। जहां सड़क लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। सड़क पर ग्रामीणों का निकलना मुश्किल है।
सरकार चाहे कितना भी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा कर लें। लेकिन बारिश के समय में कई प्रमुख सड़कें ऐसी है, जो बेहद खस्ताहाल है। यह सड़कें शासन की पोल खोल रही है। विकासखंड राठ के मुस्करा खुर्द, टोला रावत, झिन्नावीरा, कुल्हैंडा, कुछेछा को जाने वाली मुख्य सड़क लंबे समय से खस्ताहाल है। कई स्थानों पर गड्ढों में सड़क को तलाशना पड़ता है। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे होने पर ग्रामीण गिरकर घायल हो जाते हैं। कुछेछा गांव निवासी प्रहलाद, रमाकांत, देवीदीन, कालीचरण, रामप्रकाश आदि ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों व उच्चाधिकारियों से सड़क निर्माण की मांग कर चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती हैं। बताया कि इस मुख्य सड़क की हालत और भी ज्यादा दयनीय होती जा रही है। बताया कि इन गांवों के बच्चें भी इस खस्ताहाल सड़क से होकर स्कूल जाते हैं। इस सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हैं। जो हर किसी के लिए मुसीबत बने हैं। बताया कि गांव में एक बड़ा गड्ढा है। जो बारिश के समय में जलभराव हो जाता है।