मानक के विपरीत किया जा रहा नाला निर्माण,जांच के निर्देश
1 min read

मानक के विपरीत किया जा रहा नाला निर्माण,जांच के निर्देश

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसराय(झाँसी)।स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के सोमवार की हाट पर ओपन जिम के बगल में निर्माणाधीन नाला अपने निर्माण के प्रारंभिक चरण में ही भ्रष्टाचार का शिकार हुआ है।निर्माण में मानकों को ताक पर रखकर नाला निर्माण किया जा रहा है।इस निर्माण में मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।नाला निर्माण में एक तो द्वितीय श्रेणी के गिट्टी का खुला प्रयोग हो रहा है,दूसरे बालू-सीमेंट का अनुपात भी मानक के पूरी तरह विपरीत है।सीमेंट का उपयोग नाम मात्र के लिए किया जा रहा है,और इसके साथ ही डस्ट का प्रयोग भी टिकाऊ नाला निर्माण पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है।नाला निर्माण में मानक के विपरीत मसाले में अधिक मात्रा में डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है।निर्माण कार्य में गुणवत्ता का अनुपालन कराने में रुचि नहीं ली है।फलस्वरूप मानकों को धत्ता बताते हुए नाला निर्माण कार्य जारी है।निर्माण कार्य में मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।निर्माण के साथ ही इस नाला के निर्माण में अनियमितता के आरोप लगने लगे है।कस्बे के जागरूक लोगों ने नाले में मानक के विपरीत कार्य करने पर जांचकर कार्रवाई की मांग की है।जागरूक लोगों ने निर्माण कार्य को लेकर असंतोष जताते हुए जिलाधिकारी से उक्त निर्माण कार्य की जांच कराए जाने की मांग की है।इस संबंध में जब नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने कहा है कि यदि मानक के विपरीत निर्माण कार्य किया जा रहा है तो ठेकेदार के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *