जब तक छात्राओं की जांच पूरी नहीं होगी स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य लाभ हेतु जांच सभी की करेगा- डॉक्टर अंशुमान तिवारी
1 min read

जब तक छात्राओं की जांच पूरी नहीं होगी स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य लाभ हेतु जांच सभी की करेगा- डॉक्टर अंशुमान तिवारी

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। खेर इन्टर कॉलेज बालिका विभाग में स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे दिन भी स्वास्थ्य शिविर लगाकर नि:शुल्क ब्लड ग्रुप की जांच की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी ने बताया कि किसी भी छात्रा को परेशान होने की जरूरत नहीं है।उनके लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लग रहा है,उसी में क्रम से जांच होती रहेगी,किसी को भी परेशान नहीं होना पड़ेगा।किसी को पैसे देकर जांच करवाने की आवश्यकता नहीं है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने बताया कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती वह विभाग की ओर से नि:शुल्क शिविर लगाकर सहयोग करते रहेंगे। स्वास्थ्य केंद्र की टीम में आई सी टी सी एल टी योगेंद्र सिंह एवं एन सी डी एल टी जयप्रकाश निरंजन,एल टी संजीव कुमार,सी एच ओ आकाश सोनी ने ब्लड की जांच की।जिसमे दूसरे दिन 150 छात्राओं के ब्लड की जांच की गई।
इस दौरान बालिका विभाग के प्रभारी कैलाश प्रकाश गुप्ता, डॉ विवेक मुदगल,सुनील कुमार व्यास,सरजू शरण पाठक,प्रियंका पचौरी,संजय दोन्देरिया,राकेश व्यास, आदि का सहयोग रहा। आज दिन भर बालिका विभाग गुरसरांय में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर खून परीक्षण हेतु क्रमशः लाईन लगाकर खून परीक्षण का अपनी बारी का इंतजार किया और स्वास्थ्य विभाग की ओर से खेर इंटर कॉलेज गुरसरांय के प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी के सहयोग से आज का कार्यक्रम काफी सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *