फख्ररे कुरैश अवार्ड सम्मानित हुए मोहम्मद कलाम कुरैशी
झांसी – कुरैश कॉन्फ्रेंस रजि. द्वारा ग़ालिब एकेडमी नई दिल्ली में प्रदेश का प्रथम अधिवेशन संपन्न हुआ कुरैश कॉन्फ्रेंस रजि.द्वारा कारोबार, समस्याएं तथा समाधान राष्ट्रीय अध्यक्ष एंड सुप्रीम कोर्ट सनोबर अली कुरैशी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि कुरैश बिरादरी को शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए उन्होंने कहा कि मीट व्यापार पर जिस तरह के प्रतिबंध लगा रखे हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मीट व्यापारियों को लाइसेंस बनाने व उन्हें बेवजह परेशान करने पर संगठन द्वारा हर प्रकार से सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
अधिवेशन के मुख्य रूप से अतिथि
सांसद नाना हीरा कुमार सरणिया एवं तौकीर रज़ा खान आईएमसी प्रमुख रहे सांसद नाना हीरा कुमार सरणिया अपने सम्बोधन में कहा कि कुरैश
कुरैश कॉन्फ्रेंस के प्रदेश के अधिवेशन में आकर मुझे आप सभी के विचार सुनकर बहुत अच्छा लगा क्योंकि समाज को जागरुक करने बाले विचारों से प्रभावित होना स्वभाविक है उन्होंने कहा कि महिलाओं व युवाओं की शिक्षा पर बल देना सराहनीय कार्य है सांसद महोदय ने कहा कि सामजिक उत्थान और कुरैशी भाइयों द्वारा उनके व्यापार में आने वाली समस्याओं के निदान में जो भी सम्भव होगा सहायता की जाएगी।कुरैश कांफ्रेंस रजि. के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी सलीम अहमद कुरैशी ने निकाह को आसान बनाने का पैगाम देते हुए कहा कि विवाह समारोह में सीमित धनराशि ही खर्च की जाए। उन्होने सुन्नत तरीके पर अमल करने की बात को कहते हुए कहा कि हमार कुरैश संगठन हमारे समाज के पिछड़े लोगों को जागरुक कर शादी व शिक्षा पर कार्य करता है उन्होने कहा कि हमारी योजना है कि देशभर में शिक्षा संस्थान खोले जाएं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रधान सचिनआशक़ीन कुरैशी, मोहम्मद कलाम कुरैशी राष्ट्रीय महासचिव ने उत्तर प्रदेश बुदेलखंड में कुरैशी समाज पर हो रहे उत्पीड़न लगातार पशुओं की गाड़ियां रुकी जा रही हैं कई लोग बेगुन जिलों में है और फर्जी मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है मुफ्ती सलमान कुरैशी एड शराफ़त हुसैन कुरैशी, नसीम कुरैशी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मेहरबान कुरैशी,फैज़ कुरैशी, हाजी शहजादा कुरैशी हाजी अशफाक कुरैशी बुंदेलखंड उपाध्यक्ष चौधरी अरशद कुरैशी जिला अध्यक्ष झांसी नसीर कुरैशी जिला अध्यक्ष ललितपुर सभी को फख्ररे कुरैश अवार्ड से सम्मानित किया अधिवेशन का संचालक युसूफ कुरैशी एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष निजामुद्दीन कुरैशी ने सभी का आभार व्यक्त किया