असमाजिक तत्वों के हौसले बुलंद,मुक्ति रथ आग के हवाले के बाद अब कॉलेज की गिराई बाउंड्री
1 min read

असमाजिक तत्वों के हौसले बुलंद,मुक्ति रथ आग के हवाले के बाद अब कॉलेज की गिराई बाउंड्री

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। अराजक तत्वों के हौसले इतने बुलंद है की वह थाने की चंद्र कदम दूरी पर और टाउन क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले स्थान पर जहां 24 घंटे पुलिस से लेकर स्वास्थ्य विभाग में आने जाने वालों का तांता लगा रहता है और शिक्षा जैसे महामंदिर खैर इंटर कॉलेज बालिका विभाग की बाउंड्री वॉल 40 फीट जो अभी कुछ दिन पहले बनी थी उसको गिरा दिया है असमाजिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे हैं इसके पहले कुछ माह पहले असमाजिक तत्वों ने क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड गुरसरांय ग्राउंड में रखी सामाजिक संस्था द्वारा समाज के लिए बनाए गए मुक्ति रथ को आग के हवाले कर दिया था जिसकी शिकायत थाना गुरसरांय में संस्था के सदस्य सुनील कुमार डीकु जैन ने की थी और कई महीने गुजर जाने के बाद भी इस संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है वहीं अब अराजक तत्वों द्वारा नगर के खैर इंटर कॉलेज बालिका विभाग की बाउंड्री वॉल को गिराए जाने की शिकायत थाने में की गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी ने थानाध्यक्ष को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि सरकारी अस्पताल की ओर की बाउंड्री वॉल बरसात में गिर गई थी, जिसका निर्माण 10 दिसंबर को कराया गया, जिसे नगर के कुछ अराजक तत्वों द्वारा 40 फीट नवनिर्मित बाउंड्री वॉल को तोड़कर गिरा दिया गया है। यहां से कई विद्यालयों के लड़कों ने आने जाने की सीधी रास्ता बना ली है तथा अराजक तत्वों का आना-जाना भी बना रहता है ,जिससे छात्राएं भयभीत हैं । विद्यालय के सीधे रास्ते से निकलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अराजक तत्वों का आना-जाना बना रहता है
सायं के समय विद्यालय के क्रीड़ा प्रांगण में जुआ शराब का माहौल बनाकर अराजक तत्व बैठे रहते है।उन्होंने थानाध्यक्ष को दिए प्रार्थना पत्र में बाउंड्री बाल को गिराने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की तथा अराजक तत्वों के प्रवेश को रोकने हेतु सायं के समय पुलिस के गश्त बढ़ाये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *