विद्यार्थियों ने किया तुलसी पूजन और गीता श्लोक पाठ
1 min read

विद्यार्थियों ने किया तुलसी पूजन और गीता श्लोक पाठ

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।तुलसी पूजन अभियान के अंतर्गत आज जी.डी. कान्वेंट जूनियर हाईस्कूल एवं नारायण पुरा स्थित शिव मंदिर पर्वत पर श्रीमती संध्या पाल की सानिध्य में तुलसी पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ पूर्णता शास्त्रीय विधि विधान से हुए इस पूजन कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यार्थी बच्चों ने तुलसी माता को जल चढ़ाया रोली अक्षत से मंत्र उच्चार के साथ तिलक किया तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर आरती की साथ ही गीता के सुमधुर श्लोक का संगीतात्मक वाचन किया सांस्कृतिक उत्थान का यह कार्यक्रम विगत 10 वर्षों से भारत भर में मनाया जा रहा है ज्ञात हो की 2014 में संत श्री आसाराम जी बापू की पावन प्रेरणा से शुरू हुए इस कार्यक्रम में आज भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में तुलसी पूजन होता है ।पूजन के इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रामबाबू नायक ने कहा की संत हमारी धरोहर हैं तुलसी पूजन जैसा पावन पर्व प्रत्येक विद्यार्थी के लिए प्रेरणाप्रद है हमें तुलसी के लाभ जानकार उनका फायदा लेना चाहिए। सांस्कृतिक उत्थान के इस कार्यक्रम में श्रीकांत पिपरसानिया,रमाकांत नायक, आरती सेन,हेमलता समाधिया, अंजली कुशवाहा,अंजलि झा, जयंती,शैलजा सोनी,आभा मौर्य, शांति देवी,मुन्नी कुशवाहा,राजेश्वरी,संध्या,आरती,मुस्कान, प्रियांशी,महाविस,पलक उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *