खण्ड शिक्षा अधिकारी बंगरा ने जर्ज़र विद्यालय का किया निरीक्षण दिए निर्देश
1 min read

खण्ड शिक्षा अधिकारी बंगरा ने जर्ज़र विद्यालय का किया निरीक्षण दिए निर्देश

कटेरा (झाँसी) बुधवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी बंगरा उपेंद्र सिंह के क्षेत्र में आकस्मिक दौरे से विद्यालयों में हड़कंप मच गया विद्यालयों के निरीक्षण में कटेरा देहात के खिरक यारा के दोनों प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय बंद पाये गये तथा प्राथमिक विद्यालय नवीन कटेरा में निरीक्षण के दौरान शिक्षा मित्र छोटे राजा तीन दिन से बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये जिस पर तीन दिन की गैर हाजिरी लगा दी अधिकारी के पूँछने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापिका दीपा सिंह ने बताया की मुझे पता नहीं वह कहां हैं साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी ने वह कक्ष भी देखा जिस पर शिक्षा मित्र कब्ज़ा किये हुए हैं ज्ञात हो की इस मामले में बी एस ए झाँसी नीलम यादव द्वारा अपनी निरीक्षण आख्या दिनांक 09/11/2023 के क्रम खण्ड शिक्षा अधिकारी बंगरा को निर्देशित किया गया था की शिक्षा मित्र छोटे राजा से तत्काल विद्यालय का कक्ष खाली कराते हुए कक्ष का उपयोग शिक्षण कार्य में कराना सुनिश्चित करें साथ ही छोटेराजा शिक्षा मित्र का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध करते हुए कक्ष खाली करने के निर्देश दिये थे लेकिन शिक्षा मित्र पर बी एस ए के आदेश का कोई असर नहीं हुआ न ही कक्ष खाली किया
वहीं विगत दिनों 09/12/2023 को कम्पोजिट विद्यालय बखतिया में जर्ज़र विद्यालय की छत का मालवा एक बच्चे पर गिर गया था जिससे मामूली चोट आयी थी उस बच्चे का हाल चाल जाना उक्त विद्यालय का निरीक्षण करते हुए प्रधानाध्यापिका को उक्त भवन का उपयोग न किये जाने के निर्देश दिए तथा बताया की नया भवन बनाये जाने के लिए विभागीय प्रक्रिया आरम्भ कर दी गयी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *