1 min read
विद्यालय के विद्यार्थियों को अभ्यास पुस्तिकाओं का हुआ वितरण
ललितपुर। पं० विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास के तत्वावधान में बुन्देलखण्ड एकीकरण समिति के माध्यम से शनिवार को किसान इंटर कालेज बिरधा जूनियर वर्ग के एवं किसान बाल विद्यालय बिरधा के किसान इंटर नेशनल स्कूल बिरधा के एवं कम्पोजिट प्रा० विद्यालय बिरधा के छात्र-छात्राओं को अभ्यास पुस्तिकाओं का वितरण किया गया गया।
इस अवसर पर बुन्देलखण्ड एकीकरण समिति के जिला प्रभारी डा० एसपी पाठक,सांसद कार्यालय प्रभारी दिनेश गोस्वामी एड., पूर्व प्राचार्य राजकुमार शर्मा, जितेन्द्र तिवारी, देवेन्द्र कौशिक, डा.अमिताभ पाराशर, प्र.अ.कृष्ण प्रताप सिंह बुंदेला,प्र.अ.श्रीराम साहू, प्र.अ.रघुवीर सिंह बुंदेला,प्र.अ. श्रीमती सुनीता कोरी, पंकज ताम्रकार बृजेश टोंटे आदि उपस्थित रहे ।