ललितपुर। शनिवार को जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जाखलौन ग्राम समूह पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पेयजल परियोजना के तहत दिसम्बर माह तक आपूर्ति चालू करने के निर्देश दिये। उन्होंने जाखलौन ग्राम सूमह पेयजल योजना के इंटैक वैल व एवं वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। यहां पर अधि0अभि0 जल निगम द्वारा बताया गया कि परियोजना का कार्य दिसम्बर 2020 में प्रारंभ हुआ था, परियोजना का कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। योजना पूर्ण हो जाने पर 62 ग्रामों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रत्येक व्यक्ति तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि योजना के संचालन में आ रहीं कमियों को पूर्ण कर दिसम्बर माह के पहले सप्ताह तक पेयजल आपूर्ति का कार्य प्रांरभ करायें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हेतु सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना का संचालन किया है। लम्बे समय से सूखे का प्रकोप झेल रहे बुन्देलखण्ड को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने एवं इस क्षेत्र के विकास के लिए सरकार कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित कर रही है जिसमें एक हर घर जल योजना भी है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकु़श त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता जल निगम अवनीश सिंह सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रत्येक व्यक्ति तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है – डीएम अक्षय त्रिपाठी
