मिशन शक्ति दीदी अभियान के चतुर्थ चरण में विद्यालय में पहुंचकर छात्रों को किया जागरूक
1 min read

मिशन शक्ति दीदी अभियान के चतुर्थ चरण में विद्यालय में पहुंचकर छात्रों को किया जागरूक

बानपुर( ललितपुर) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान चतुर्थ चरण के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति दीदी के तहत थाना बानपुर थानाध्यक्ष राजपाल सिंह एवं महिला बीट म.का.पूजा व म.का.प्रियंका ने कस्बा के जीवन शिल्प इंटर कॉलेज मे छात्राओं की उनके सुरक्षा व सहायता हेतु बताया कि कहीं आते-जाते यदि रास्ते में अथवा कार्य स्थल या फिर घर के आसपास कहीं कोई मनचला आपको परेशान करे तो घबराएं नहीं।ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दें। इस दौरान वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई,थानाध्यक्ष राजपाल सिंह ने थाने में स्थापित महिला हेल्प डेक्स के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया।मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,वन स्टॉप सेंटर, पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला पेंशन, मिशन वात्सल्य, केंद्रीय दत्तक ग्रहण अभिकरण तथा राज्य दत्त ग्रहण संसाधन इकाई निराश्रित महिलाओं हेतु आश्रय की सुविधा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आदि के बारे में जानकारी दी गई।साथ ही महिलाओं को जागरूक करने के लिए पम्पलेट वितरण किए व सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किए।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक व शिक्षक शिक्षकों के साथ पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *