एसपी ने पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का किया औचक निरीक्षण
1 min read

एसपी ने पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का किया औचक निरीक्षण

ललितपुर। विगत दिवस पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कार्यालय की साफ-सफाई, रजिस्टर व पत्रावलियों का रख रखाव आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित शाखा प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके बाद पुलिस कार्यालय परिसर व आसपास भ्रमण कर साफ सफाई दुरुस्त रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने सर्वप्रथम वाचक कार्यालय का निरीक्षण कर हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, एस.आर रजिस्टर, अन्य पत्रावलियों आदि का आवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा कार्यालय की साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया। शाखा आईजीआरएस सेल का निरीक्षण कर आईजीआरएस पोर्टल में लम्वित शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। आंकिक शाखा का निरीक्षण कर कार्यालय की साफ-सफाई व आंकिक सम्बन्धी कार्यो को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये गये। प्रधान लिपिक शाखा का निरीक्षण कर लम्वित पत्रावलियां, चरित्र पंजिका, पेन्सन प्रकरण से सम्बन्धित पत्रावलियां आदि का अवलोकन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। रिकार्ड कीपर कार्यालय का निरीक्षण कर सामान का रख रखाव, कार्यालय की साफ सफाई आदि सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। डीसीआरवी शाखा का निरीक्षण कर माफिया रजिस्टर, डोजियर, आपराधियों के आपराधिक इतिहास आदि के सम्बन्ध में अध्यावधिक रखने हेतु निर्देश दिये गये। विशेष जांच प्रकोष्ठ कार्यालय का निरीक्षण कर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से सम्बन्धित लम्वित प्रकरणों व उनमें मिलने वाली आर्थिक सहायता के प्रस्ताव आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । शाखा शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत रजिस्टर को चेक किया गया तथा कार्यालय में आने वाले आगन्तुकों/फरियादियों से मित्रवत व्यवहार करने एवं उनकी समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गये।
मॉनीटिरिग सेल/ पैरवी सेल का निरीक्षण कर अभियोगों में प्रभारी पैरवी कराकर अभियुक्तों को अधिक से अधिक सजा कराने हेतु निर्देशित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *