ललितपुर। आगामी त्योहार नवदुर्गा पूजा, विजयदशमी और दीपावली को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मो० मुश्ताक ने अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ शहर की सड़कों पर पैदल गस्त कर आम जन को सुरक्षा का एहसास कराया एवं अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही के निर्देश अधीनस्थों को दिए।
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक द्वारा गुरुबार को अपराध समीक्षा बैठक के बाद अपर एसपी अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय , क्षेत्राधिकारी मडावरा, क्षेत्राधिकारी महरौनी रक्षपाल सिंह , क्षेत्राधिकारी पाली, मुख्य अग्निशमन अधिकारी व जनपद के समस्त थाना प्रभारी मय पुलिस फोर्स के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र के सुपर मार्केट , सदर कांटा , नझाई बाजार, घण्टाघर चौराहा, सावरकर चौक, आजादचौक आदि प्रमुख स्थानो पर पैदल गश्त की गयी। इस पैदल गश्त के दौरान दो पहिया वाहन चालको से हेलमेट लगाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया । पैदल गश्त के दौरान व्यापारी प्रतिनिधियों व आमजन मानस से संवाद किया गया और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर थाना / डायल 112 से मदद लेने की लिए कहा गया । इस दौरान कहा कि किसी भी अपराध के होने पर तत्काल सूचना संबंधित थाने पर दें तथा जनता में सुरक्षा का भाव जागृत कर त्योहारों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आमजन से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराया गया ।
आगामी त्योहारों को देखते हुए एसपी ने भारी पुलिस वल के साथ शहरी क्षेत्र में पैदल गश्त कर आमजन को कराया सुरक्षा का अहसास
