बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाये – जिलाधिकारी
ललितपुर।अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान एवं हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत कलैक्ट्रेट सभागार में हस्ताक्षर कर एवं शपथ दिलाकर अभियान को गति प्रदान की । मौके पर अन्य अधिकारियों ने भी अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशानुसार जनपद में विभिन्न स्थानों पर कन्या जन्मोत्सव एवं महाविद्यालय स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मौके पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह ने महिलाओं के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया तथा उपस्थित अधिकारी से इस सम्बंध में आमजनमानस को जागरुक करने की अपील की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमला कान्त पाण्डेय, सीओ सिटी अभय नारायण राय , सहायक निदेशक सूचना सहित विभिन्न अधिकारी/ कर्मचारियों ने हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग कर हस्ताक्षर किये।
Wow, wonderful blog format! How long have you
been running a blog for? you made blogging glance easy. The overall glance of your web site is excellent,
let alone the content material! You can see similar here ecommerce