गरौठा क्षेत्र के ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन क्षेत्र में घोषित कर विकास का खाका तैयार किया जाए- हरगोविंद कुशवाहा
1 min read

गरौठा क्षेत्र के ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन क्षेत्र में घोषित कर विकास का खाका तैयार किया जाए- हरगोविंद कुशवाहा

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। गरौठा क्षेत्र में बुंदेलखंड और देश के कई ऐसे ऐतिहासिक स्थान है जहां पर्यटन की दृष्टि से विकसित करके प्राचीन संस्कृति धरोहर की पहचान बरकरार रखी जा सकती है आज उत्तर प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री एडवोकेट हरगोविंद कुशवाहा ने गुरसरांय में राष्ट्रभक्त संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी उर्फ वल्ले के आवास पर पत्रकार वार्ता में बताया केहटा घाट गरौठा तहसील का नदी का ऐसा सीमा क्षेत्र है जहां झांसी, जालौन,हमीरपुर तीनों जिलों का यह ऐतिहासिक स्थल अपनी ऐतिहासिक पहचान रखता है इस क्षेत्र को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करके और जालौन जिले के परासन गांव सहित बुंदेलखंड के ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन क्षेत्र घोषित करके यहां युद्ध स्तर पर काम होने की जरूरत है हरगोविंद कुशवाहा ने बताया पंडित राम सहाय शर्मा खैर इंटर कॉलेज गुरसरांय का 1965 में एक पैनल बैठा था जिसमें उत्तर प्रदेश से झांसी जिले के इस गुरसरांय कॉलेज को सर्वोच्च स्थान हासिल हुआ था और इस विद्यालय से आईएएस डॉक्टर वैज्ञानिक न केवल भारत देश में बल्कि विश्व पटल पर अपनी पहचान उनके द्वारा किए गए बेहतरीन कामों की बदौलत बनी हुई है बुंदेलखंड को आर्थिक और प्राकृतिक रूप से विकसित करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री अन्य (मोटा अनाज) उत्पादन उपयोगिता और किसानों को हर प्रकार से संरक्षण के लिए जो काम किए जा रहे हैं वह ऐतिहासिक है उन्होंने कहा इंक्रिसैट(अर्ध शुष्क उष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान) हैदराबाद तेलंगाना के तत्वाधान में टहरौली क्षेत्र में 40 गांव में जो काम किसानों के लिए हो रहा है उससे प्राकृतिक जल संरक्षण से लेकर प्राकृतिक खेती और किसानों के लिए बीज से लेकर यंत्र, सिचाई संसाधन सभी सुविधाएं सरकार अपनी ओर से फ्री उपलब्ध कराकर बैज्ञानिको को भी समय-समय पर भेज कर किसानों को प्रशिक्षित कर रही है और जिसके बेहतरीन नतीजे भड़ोखर गांव में 800 सो बीघा में पानी भरा है और कुओं मैं पानी स्वत:आ गया है जिससे वाटर लेवल क्षेत्र का बढ़ गया है अब इस योजना में 30 गांव और जोड़ दिए गए हैं इस योजना को पूरे बुंदेलखंड में चला कर बुंदेलखंड की तरक्की का रास्ता खास तौर से किसानों मजदूरों के लिए वरदान साबित होगा।इस दौरान श्री राधा कृष्ण की प्रतिमा और राज्यमंत्री को माल्यार्पण कर राष्ट्रभक्त संगठन के लोगों ने गर्म जोशी से स्वागत किया वही गुरसरांय में बस स्टैंड निर्माण करने को लेकर और तीन विद्युत खम्मा लगवाने की मांग की गई जिस पर राज्य मंत्री ने एसडीओं विद्युत से फोन पर खम्मा लगवाने की बात कही जो काम जल्द चालू होगा। इस दौरान अखिल भारतीय गायत्री परिवार के प्रमुख एडवोकेट सतीश चौरसिया,कुंवर रामकुमार सिंह,अखिलेश तिवारी, अरुण चतुर्वेदी,सार्थक नायक, कौशल किशोर,बलराम पटेल, शौकीन खान,अंकित सेंगर, हरिश्चंद्र नायक,अभिषेक गुप्ता, अभिषेक चतुर्वेदी,सोनम सोनी, अंश योगी,जय सोनी आदि मौजूद थे अंत में सभी का आभार धर्मेंद्र सोनी उर्फ वल्ले ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *