जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
1 min read

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

ललितपुर। जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती सुरेखा की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कारागार में जेल में निरूद्ध बन्दियों को प्रदत्त सुविधाओं, उनके विधिक अधिकार विषयक एवं उनके परिवार को विधिक सहायता हेतु एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुरेखा, अधीक्षक जिला कारागार लाल रत्नाकर सिंह , कारापाल जीवन सिंह द्वारा जेल में निरूद्ध बन्दियों को अवगत कराया गया कि अच्छे वातावरण में मनुष्य सर्वागींण विकास होता है। हमें स्वयं अच्छे वातावरण में रहना चाहिये तथा अपने आसपास का भी वातावरण अच्छा रखने का प्रयास करना चाहिये। जेल में रहते हुये हमें अपने मानसिक स्तर को संतुलित रखना चाहिये न कि हौसला छोड़ दें। हमें अपने षरीर व मन को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से योग व ध्यान करना चाहिये।

जेल में आप अपना व्यवहार शान्त, संयमित, अच्छा रखें। आप अपने व्यवहार से किसी को परेषान न करें। हमें सभी प्रकार के नशे से बचना चाहिये। जेल में रहते हुए आपके मानवाधिकार सुरक्षित हैं।शिविर के दौरान बन्दियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में पूछताछ की एवं उनकी समस्या के निवारण हेतु उपाय बतलाए गये। कुछ बन्दियों द्वारा न्यायालय में लंबित अपने मामलों में पैरवी हेतु अधिवक्ता की मांग की गयी जिस पर सचिव द्वारा कारागार अधिकारियों के माध्यम से प्रार्थना पत्र न्यायालय भिजवाने हेतु कहा गया। बंदियों को अवगत कराया गया कि आपको नियुक्त अधिवक्ता द्वारा प्रकरण की उचित पैरवी न की जा  रही हो  तो इस संबंध में कारागार प्रषासन के माध्यम से अवगत करायें।  शिविर के अन्त में जीवन सिंह कारापाल द्वारा सभी आगुन्तकों का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर कारापाल जीवन सिंह, तथा जेल में निरूद्ध पुरूष बन्दीगण एवं जिला कारागार के कर्मचारीएवं न्यायालय की ओर से रोहित राठौर, राजीव पटेल, विकास उपस्थित हुये।

2 thoughts on “जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

  1. Wow, incredible blog layout! How lengthy have you ever been running a blog for?
    you make running a blog glance easy. The overall glance of your website is fantastic,
    as well as the content material! You can see similar here ecommerce

  2. Hey! Do you know if they make any plugins to help with SEO?

    I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m
    not seeing very good gains. If you know of any please share.
    Appreciate it! I saw similar art here: AA List

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *